Uncategorized

हजारीबाग में खुला ब्लूमेडिक्स का फार्मेसी स्टोर

हजारीबाग : 35 लाख से अधिक ग्राहकों के साथ पूर्वी भारत का सबसे बड़े दवा रिटेल चेन ब्लूमेडिक्स का फार्मेसी स्टोर का शुभारंभ हजारीबाग विशाल मेगा मार्ट के पास हुआ। इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए मुख्य अतिथि रौशनी तिर्की, मेयर हजारीबाग नगर निगम ने कहा कि ब्लूमेडिक्स पूर्वी भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई फार्मेंसी चेन है। बहुत ही कम समय में इसने ग्राहकों के बीच अपनी अलग पहचान बना ली है। इस स्टोर पर लोगों को सभी दवाएं किफ़ायती दर पर मिलेगी। उन्होंने इस नए स्टोर के शुभारम्भ के मौके पर ब्लू मेडिक्स टीम को अपनी शुभकामनाएँ दी।

नए स्टोर के उद्घाटन के मौके पर ब्लू मेडिक्स के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर गौरव प्रकाश ने बताया कि ब्लू मेडिक्स के हर स्टोर पर मिलने वाली सारी दवाएं ब्रांडेड और अच्छी क्वालिटी की होती हैं। सभी दवाएं ब्लू मेडिक्स के सेन्ट्रल वेयरहाउस से सप्लाई की जाती हैं। साथ ही ब्लू मेडिक्स के स्टोर पर दवाइयों पर 20 फीसदी की छूट मिलेगी। हमारे पास हर कंपनी की सभी तरह की दवाइयां उपलब्ध है।

ब्लूमेडिक्स के हजारीबाग फ्रेंचाइजी ओनर सरफराज एवम कामरान जी ने कहा कि इस स्टोर के खुल जाने से स्थानीय लोगों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस स्टोर पर ग्राहकों को उत्कृष्ट दवा के साथ 20 प्रतिशत की छुट व दवा की फ्री होम डेलिवरी भी मिलेगी।

ब्लूमेडिक्स के बारे में बताते हुए सह संस्थापक व निदेशक संजय चौधरी ने कहा कि ब्लू मेडिक्स की शुरुआत वर्ष 2017 में हुई थी, नए उद्यमी जो हमसे जुड़ना चाहते हैं वो हमारे वेबसाइट के माध्यम से हमसे संपर्क कर सकते हैं।

इस मौके पर हजारीबाग के समाजसेवी डॉ आनंद शाही, भाजपा नेत्री सत्यभामा जी, विनोद विश्वकर्मा जी, सागर कुमार एवम ब्लू मेडिक्स से चंद्रभूषण त्रिपाठी, रमेश झा, प्रणय, मोहित, शिवम और सभी कर्मियों की उपस्तिथि रही।

Related posts

राज्यपाल से चार अलग-अलग विश्वविद्यालयों के कुलपतियों ने किया शिष्टाचार मुलाकात

admin

Pathaan: ‘पठान’ से एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं शाहरुख खान, इन 8 देशों में हुई है फिल्म की शूटिंग

admin

समस्‍त देश एवं प्रदेश वासियों को देश के गौरव एवं अभिमान के रा‍ष्‍ट्रीय पर्व 74वें #गणतंत्र_दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आइये, इस राष्‍ट्रीय पर्व पर हम सभी मिलकर अपने राष्‍ट्र की सेवा, एकता और अखण्‍डता की रक्षा करने के लिए सदैव तत्‍पर रहने का संकल्‍प करें।

admin

Leave a Comment