झारखण्ड बोकारो शिक्षा

बोकारो : जेईई मेंस में चिन्मय विद्यालय का शानदार रिजल्ट

चिन्मय विद्यालय की आकृति कुमारी ने 99.589 परसेंटाइल लाकर पाया पहला स्थान,दूसरे स्थान पर रहे उज्जवल लाल 99.246

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक): नेशनल टेस्टींग एजेंसी (एनटीए) आईआईटी-जेईई-2023 मेंस सेशन-2 के अप्रैल माह में आयोजित परीक्षा का परिणाम मे चिन्मय विद्यालय में छात्रों ने बेहद ही उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस विद्यालय की आकृति कुमारी ने 99.589 परसेंटाइल लेकर विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया है तो वही 99.246 परसेंटाइल लाकर उज्जवल लाल दूसरे स्थान पर रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक 85 से अधिक छात्रों ने इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है जिसमें 35 से अधिक छात्रों को इस परीक्षा में 95 परसेंटाइल से ज्यादा अंक प्राप्त हुआ है। 85 से अधिक छात्रों को 90 परसेंटाइल से ऊपर अंक प्राप्त हुआ है। 97 परसेंटाइल से ऊपर अंक लाने वाले छात्रों के नाम इस प्रकार है । आकृति कुमारी 99.539, उज्जवल लाल 99.246,हर्षित सम्राट 99.018,रोनित राय 98.87,हर्ष राज 98.78,अंशु अमन 98.50,शुभम कुमार 98.26,प्रियांश पीयूष 98.101,सिद्धांत कुमार 98.50,श्रेयांश स्नेहल 97.88
सिद्धार्थ राज 97.63,ऋषभ कुमार 97.583,नमन कुमार 97.22,स्वर्णिका पारूल 97.08 इसके साथ-साथ चंद्रकांत सुमन, अनुराग रंजन, हिमांशु कुमार, सोमांशु कुमार, देशराज किशन, विष्णु कुमार, हिमांशु कुमार, ऋषभ तिवारी, अमन आर्यन, ईशान सहित 85 से अधिक बच्चों ने सफलता पाई ।
इस उत्कृष्ट उपलिब्ध पर स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती, आचार्या चिन्मय मिशन बोकारो, बिश्वरुप मुखोपाध्याय, अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंधन समिति, महेश त्रिपाठी सचिव विद्यालय प्रवंधन समिति, सूरज शर्मा, प्राचार्य ने शिक्षक, छात्रों एवं अभिभावकों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की और आशा व्यक्त की कि अन्य आने वाली सभी परीक्षाओं में विद्यालय के छात्र बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के वरीय शिक्षक नरमेंद्र कुमार, बृज मोहन लाल दास, नीरज चैबे, कमोद रंजन सिहं, प्रफुल्ल कुमार सिंह, एस एन झा, संजीव कुमार सिंह एवं अभिभावक गण भी उपस्थित थे

Related posts

मुहर्रम पर्व के मद्देनजर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न

admin

स्वदेशी जागरण मंच के तत्वावधान में श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगडी जी की जयंती हर्पोउल्लास के साथ मनाई गई

admin

डीपीएस बोकारो में 11वीं के विद्यार्थियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित, किए गए प्रेरित

admin

Leave a Comment