झारखण्ड धनबाद

जेएसएलपीएस कर्मियों को दिया लोकोस एप का प्रशिक्षण

धनबाद:- एनआरएलएम द्वारा समुदाय आधारित संगठनों के लिए लॉन्च किये गए महत्वकांक्षी एप्लिकेशन लोकोस का झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के जिला प्रबंधक, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा प्रखंड एडमिन, प्रखंड लेखपाल को होटल रतन विहार में प्रशिक्षण दिया गया।जेएसएलपीएस की जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती रीता सिंह ने बताया कि इस एप्लिकेशन के माध्यम से समुदाय आधारित सखी मण्डलों, ग्राम संगठनों एवं संकुल संगठनों की सभी मौलिक तथा वित्तीय जानकारी अब सीधे भारत सरकार के एनआर पोर्टल में ऑनलाइन की जा सकेगी।प्रशिक्षण के दौरान जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन प्रबंधक श्री राजीव पाण्डेय प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित रहे। वहीं जिला प्रबंधक कुलदीप एक्का, मोबाशीर कमाल के साथ सभी दसों प्रखंड के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक तथा वाईपी सिद्धि गुप्ता शामिल रहीं।

Related posts

नीरजा सहाय डीएवी में अंतर्राष्ट्रीय मादक द्रव्य दुरूपयोग दिवस मनाया गया

admin

एगारकुंड दक्षिण के मुखिया के नेतृत्व में मध्य विद्यालय एगारकुंड,निरसा-3 के छात्र-छात्रो के द्वारा खसरा तथा रूबेला के प्रति जागरूकता रैली निकाली

admin

बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में संगठन सफलता के नए कीर्तिमान गढ़ेगा: केके गुप्ता

admin

Leave a Comment