झारखण्ड धनबाद

जेएसएलपीएस कर्मियों को दिया लोकोस एप का प्रशिक्षण

धनबाद:- एनआरएलएम द्वारा समुदाय आधारित संगठनों के लिए लॉन्च किये गए महत्वकांक्षी एप्लिकेशन लोकोस का झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के जिला प्रबंधक, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा प्रखंड एडमिन, प्रखंड लेखपाल को होटल रतन विहार में प्रशिक्षण दिया गया।जेएसएलपीएस की जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती रीता सिंह ने बताया कि इस एप्लिकेशन के माध्यम से समुदाय आधारित सखी मण्डलों, ग्राम संगठनों एवं संकुल संगठनों की सभी मौलिक तथा वित्तीय जानकारी अब सीधे भारत सरकार के एनआर पोर्टल में ऑनलाइन की जा सकेगी।प्रशिक्षण के दौरान जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन प्रबंधक श्री राजीव पाण्डेय प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित रहे। वहीं जिला प्रबंधक कुलदीप एक्का, मोबाशीर कमाल के साथ सभी दसों प्रखंड के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक तथा वाईपी सिद्धि गुप्ता शामिल रहीं।

Related posts

अमर्यादित घटना के लिए अविलंब देश से माफी माँगे राहुल गाँधी: भाजपा महानगर

admin

बोकारो जिला भाजपा कार्यकर्ताओं ने गाँधी प्रतिमा के समक्ष#qwite india का आह्वान किया।

admin

ईएसएल और नाबार्ड के प्रोजेक्ट WADI ने झारखंड में पौधों की उच्चतम जीवन रक्षा दर के लिए पुरस्कार जीता!

admin

Leave a Comment