झारखण्ड राँची

जेसीआई राँची नियो का बॉक्स क्रिकेट लीग 21 मई को

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): जेसीआई राँची नियो द्वारा बॉक्स क्रिकेट लीग 2023 सीजन 2 का कार्यक्रम रविवार को काँके रोड स्थित 7 लीजेंड्स में रखा गया है। इस मैच के पूर्व चार टीमों का चयन किया गया है। राम सेना, श्याम रॉयल्स, ब्लॉका वरियर एवं डेजल स्ट्राइकर्स टीमें क्रिकेट लीग मैच में हिस्सा लेगी।

खिलाड़ियों की बोली में सबसे अव्वल मयंक कोठारी
मैच के पूर्व खिलाड़ियों की बोली लगाई गई जिसमें श्याम रॉयल्स ने मयंक कोठारी की सबसे ज्यादा बोली लगाकर उनको अपने पक्ष में किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत जेसी चंद्रकांत सिंघानिया ने सभी सदस्यों एवं खिलाड़ियों का स्वागत कर किया। इस बोली कार्यक्रम का संचालन जैसी शुभम मोदी ने किया। इस लीग मैच के कार्यक्रम संयोजक निखिल सरावगी एवं पिंकेश खंडेलवाल के मौजूदगी में संपन्न हुआ। इस दौरान बोली लगाने के बाद संस्था के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल एवं संदीप जालान के द्वारा ट्रॉफी का भी अनावरण किया गया।

इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए शैंकी रायका, अनुज अग्रवाल, गोपेश गोयनका, निलेश छावनीका, अनूप बंका, संदीप कनोई, रमन बगड़िया, शंकर मुरारका, सर्वेश जैन, प्रकाश रुंगटा, संकेत लाठ, विवेक जैन, करण चितलांगिया, विकास काबरा, अभिषेक जैन एवं अन्य सदस्यों ने अपनी सहभागिता निभाई ।

यह जानकारी संस्था के मीडिया प्रभारी जेसी कुशल सर्राफ ने दी।

Related posts

साईं नाथ विश्वविद्यालय में ’’महिलाओं पर हिंसाः पुलिस की पहुँच और समस्याएँ’’ विषय पर सेमिनार का आयोजन

admin

स्वदेशी जागरण मंच ने स्वदेशी के हुतात्मा बाबू गेनू के बलिदान दिवस को स्वदेशी दिवस के रूप में मनाया

admin

गुरु गोबिंद सिंह टेक्निकल कैंपस में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस, ‘प्रज्ञा केंद्र’ का भी हुआ उद्घाटन

admin

Leave a Comment