झारखण्ड धनबाद बोकारो

विद्यार्थी परिषद का आंदोलन को मिली सफलता, कतरास कॉलेज में बस सुविधा शुरू।

कतरास (ख़बर आजतक) : गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कतरास कॉलेज में बस सुविधा शुरू कराकर एक और सफलता हासिल की। ज्ञात हो कि शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बस सुविधा शुरू करने, कॉलेज की चारदीवारी बनाने व बीएड की पढ़ाई शुरू करने के लिए आंदोलन किया था और निर्णय लेने के लिए पाँच दिनों का समय दिया था। ठीक पांचवें दिन कॉलेज प्रशासन द्वारा सालों से बंद पड़ी बस की मरम्मत कराकर उसे चालू किया गया। परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य का धन्यवाद ज्ञापन किया कि उन्होंने बस सुविधा शुरू कराकर विधार्थी परिषद की मांग को पूरा किया। प्राचार्य द्वारा अखिल भारतीय विधार्थी परिषद को आश्वासन दिया गया है कि जल्द ही उनकी सारी मांगे पूरी होगी। मौके पर कॉलेज अध्यक्ष स्वयं स्वर्ण, जिला कार्यसमिति सदस्य शिवम रवानी, नगर मंत्री काजल कुमारी, सह मंत्री अनुज सिंह, शुभम हजारी, उपाध्यक्ष विष्णु देश्वली, एसएफडी प्रमुख रानी कुमारी, खेल प्रमुख प्रेम राज, विवेक कर्मकार, आलोक सिन्हा, पीयूष यादव, रवि केवट, तुषार शर्मा व अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

आर एम एच पी के बकेट व्हील रिक्लेमर मशीन का नवीनीकरण

admin

आईईएल के ठेका मजदूरों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं : विश्वजीत

admin

हूल दिवस पर बोकारो के पूर्व विधायक बिरंची नारायण ने सिद्धो-कान्हू को दी श्रद्धांजलि

admin

Leave a Comment