रिपोर्ट : रंजन वर्मा
कसमार (ख़बर आजतक): बाल विवाह, बाल तस्करी एवं बाल यौन शोषण के खिलाफ अभियान को तेज करने के लिए सोमवार को बहादुरपुर स्थित सहयोगिनी संस्था के सभागार में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ संस्था की सचिव कल्याणी सागर, बोकारो के पूर्व सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष सह लोक अदालत धनबाद के स्थायी सदस्य डॉ विनय सिंह, सीडब्ल्यूसी सदस्य सह वरीय अधिवक्ता प्रीति प्रसाद एवं सहयोगिनी के निदेशक गौतम सागर ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। बताया गया कि कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन्स फाउंडेशन के सहयोग से सहयोगिनी संस्था की ओर से बोकारो जिले के कसमार, पेटरवार, जरीडीह समेत अन्य प्रखंड के 150 गांव में यह कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसके बोकारो जिले के 150 गांव को बाल विवाह मुक्त जिला बनाकर बाल विवाह मुक्त भारत अभियान को तेज करने का संकल्प लिया गया। बताया गया कि इस कार्यक्रम में समाज से बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल यौन शोषण के खिलाफ लोगों को जागरुक कर समुदाय के सभी लोगों को संकल्प दिलाना है। इस दौरान बाल विवाह एवं पोक्सो कानून के बारे विस्तृत जानकारी कार्यकर्ताओं को दी गयी। साथ ही जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति, जिला विधिक प्राधिकार से मिलने वाले सहयोग और मुआवजों के बारे में भी जानकारी दी गई। मौके पर फुलेंद्र रविदास, शेखर, रवि राय, रजनी रंजना, प्रतिभा कुमारी, अंजू कुमारी, मंजू देवी, राजकिशोर शर्मा, विकास गोस्वामी, प्रवीण कुमार, प्रकाश कुमार महतो, पूर्णिमा देवी, कुंती कुमारी, सोनी कुमारी, कुमारी किरण, सूर्यमनी देवी, उस्मान अंसारी, सुमित कुमार के अलावा अन्य कर्मी उपस्थित थे।