Uncategorized

बोकारो : लॉ कॉलेज ने बीएएलएलबी व एलएलबी के छात्राओं को सम्मानित किया….

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक): सोमवार को इमामुल हाय खान लॉ कॉलेज परिसर में अध्ययनरत बीएएलएलबी, एलएलबी व बीएड के छात्राओं सम्मानित किया गया। विदित हो कि इमामुल हाय खान लॉ कॉलेज को ग्रेड ‘बी’ की श्रेणी नैक पीर टीम की ओर से दिया गया। इसी क्रम में नैक पीर टीम के आगमन पर कॉलेज की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें भाग लिए प्रतिभागी व वॉलंटियर के रूप उपस्थित रहे छात्राओं के उत्साहवर्धन में विधि महाविद्यालय की ओर से मोमेंटो व बैग देकर इन्हें सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधि महाविद्यालय के निदेशक डॉ. रईस अहमद खान, बीएड कॉलेज के उप निदेशक डॉ. तरन्नुम खान व विधि महाविद्यालय के प्राचार्य वी के सिंह उपस्थित रहे। उपस्थित प्रतिभागियों को सभी मुख्य अतिथियों ने मोमेंटो व बैग दिया। मोमेंटो प्राप्त करने वालों में एलएलबी से लोकेश कुमार प्रमाणिक, शबाना खातून, तबस्सुम, नेहा कुमारी, दीपक कुमार, बीएएलएलबी से आकृति गुप्ता, शकीना फातमा, गौरव श्रीवास्तव, टोनी माला, रानी कुमारी, पूजा गोराई, साक्षी सिंह, अनिकेत कुमार, शिवानी, सुजाता कुमारी, स्वेता कुमारी, अदिति कुमारी, इरफ़ान, सादाब आलम, इस्माइल, बीएड से साजिया अफरोज, आशा कुमारी, ऊषा कुमारी, पूनम कुमारी, सुनीता कुमारी, उज्ज्वल प्रताप रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. हेमंत मिश्रा व प्रो. श्वेता मिश्रा ने किया। वहीं कार्यक्रम में विधि महाविद्यालय के मो० समीउल्ला व बीएड कॉलेज से प्रो. अभिलाषा, प्रो. एलिजाबेथ व तौहीद आलम उपस्थित रहे।

Related posts

राजद की राज्य कार्यकारिणी की बैठक 20 जनवरी को

admin

पिट्स मॉडल स्कूल के दिव्यंका और तेजस का राष्ट्रीय विज्ञान ओलंपियाड में शानदार प्रदर्शन

admin

इंडियन ऑयल बॉटलिंग प्लांट, बियाडा,बोकारो में ठेकेदार और यूनियन द्वारा द्विपक्षीय समझौता किया गया

admin

Leave a Comment