झारखण्ड राँची

उज्जवल प्रकाश तिवारी के प्रयास खेलारी में बाल – बालिकाओं के स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

पूरे लोकसभा क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन: उज्जवल प्रकाश तिवारी

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): झारखंड राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य उज्जवल प्रकाश तिवारी के प्रयास से बुधवार को खलारी प्रखंड के चोरी मध्य पंचायत भवन में बालक बालिकाओं के स्वास्थ्य जाँच हेतू शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जाँच की गई। इस मौके पर डॉ चंदन, डॉ फरजीन रहमान और सिप्ला के इंचार्ज उमेश कुमार उपस्थित थे।

इस दौरान झारखंड राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य उज्जवल प्रकाश तिवारी के द्वारा एक पहल की शुरुआत किया गया था जिसमे राँची जिले के विभिन्न विद्यालय/संस्थान में नामांकित बालक ‐ बालिकाओं के स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया है जो विशेष डॉक्टर की उपस्थिति में होगा।

राज्य के हर बालक ‐ बालिकाओ को स्वस्थ जीवन जीने का अधिकार है। इसी संवैधानिक अधिकार को लेकर झारखंड राज्य बाल संरक्षण आयोग उज्जवल प्रकाश तिवारी द्वारा विभिन्न विभागों तथा जिला बाल संरक्षण ईकाई, बाल कल्याण समिति, शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित कर सभी बच्चों का स्वास्थ्य जाँच कराया जाना है। झारखंड राज्य बाल संरक्षण आयोग के सदस्य उज्जवल प्रकाश तिवारी ने कहा कि यह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पूरे लोकसभा क्षेत्रों में किया जाएगा।

इस मौके पर CWC अध्यक्ष अजय शाह, शिवनारायण मंडल, डॉ मनीष, डॉ रितेश एवं उनकी टीमें बीपीओ पंचायत सचिव, मुखिया, विद्यालय प्रधान आदि उपस्थित थे।

Related posts

पेटरवार चित्रांश परिवार ने परंपरागत तरीका से मनाया सावन सह हरियाली महोत्सव

admin

ईएसएल स्टील लिमिटेड ने प्रेरणा सम्मान समारोह आयोजित कर उत्तीर्ण छात्रों को किया सम्मानित

admin

जुगसलाई विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मेलन सह शपथ ग्रहण समारोह आयोजित, विभिन्न दलों के नेताओं ने थामा आजसू का दामन

admin

Leave a Comment