झारखण्ड धनबाद

जिला परिषद की आंतरिक निधि से निरसा में 9 व एगारकुंड में 8 टैंकर से की गई पानी की सप्लाई

धनबाद:- उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह के निर्देश पर आज जिला परिषद की आंतरिक निधि से निरसा में 9 व एगारकुंड में 8 टैंकर से पानी की सप्लाई की गई।

निरसा के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री विकास कुमार राय ने बताया कि आज 9 टैंकर से पोद्दारडीह, सिमुलडंगा, तुलुशिभीता, पाकतोरिया, शिरपुरीया सहित अन्य पंचायतों में पानी की सप्लाई की गई।

वहीं एगारकुंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री विनोद कुमार करमाकर ने कहा कि आज 8 टैंकर से गोपीनाथपुर, शिवलीबाड़ी, कालीपहाड़ी सहित अन्य पंचायतों में टैंकर से पानी की सप्लाई की गई।

Related posts

राजद प्रदेश प्रभारी पहुँचे राँची, आज होंगे दावत ‐ ए ‐ इफ्तार में शामिल

admin

मुख्यमंत्री से मिले ऐतिहासिक राजी पाड़हा जतरा समिति का प्रतिनिधिमंडल

admin

चैत्र नवरात्र में परिवार संग दिउड़ी मंदिर पहुँचे मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, राज्य की उन्नति, सुख-समृद्धि की कामना की

admin

Leave a Comment