झारखण्ड धनबाद

जिला परिषद की आंतरिक निधि से निरसा में 9 व एगारकुंड में 8 टैंकर से की गई पानी की सप्लाई

धनबाद:- उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह के निर्देश पर आज जिला परिषद की आंतरिक निधि से निरसा में 9 व एगारकुंड में 8 टैंकर से पानी की सप्लाई की गई।

निरसा के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री विकास कुमार राय ने बताया कि आज 9 टैंकर से पोद्दारडीह, सिमुलडंगा, तुलुशिभीता, पाकतोरिया, शिरपुरीया सहित अन्य पंचायतों में पानी की सप्लाई की गई।

वहीं एगारकुंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री विनोद कुमार करमाकर ने कहा कि आज 8 टैंकर से गोपीनाथपुर, शिवलीबाड़ी, कालीपहाड़ी सहित अन्य पंचायतों में टैंकर से पानी की सप्लाई की गई।

Related posts

सर्वोच्च न्यायालय की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर सीसीएल के 100 लाभुकों के बीच अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र का वितरण

admin

ठेका कर्मियों का हड़ताल सेल मे मिसाल बनेगा : बि के चौधरी

admin

सीयूजे एवं दक्षिण कोरिया के 12 ‐ 12 छात्रों के बीच ऑनलाइन टैडेम कक्षा की शुरुआत पर बनी सहमति

admin

Leave a Comment