झारखण्ड बोकारो

सावधान : सामने लगे थे सीसीटीवी, आउटहॉउस मे सो रहा था युवक.. उसके बाद चोरो ने कर दी हाथ की सफाई…

बोकारो (ख़बर आजतक): बोकारो स्टील सिटी क्षेत्र में लगातार हो रहे चोरी की घटनाओं से लोग सहमे हुए हैं आये दिन चोर बंद आवासों को निशाना बना रहे है। इस बार तो सीसीटीवी और घर मे सो रहे युवक के बावजूद भी चोर ने हिम्मत कर दिया घटना को अंजाम..शनिवार रात चोरों ने सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 2 B के बंद आवास का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। गृहस्वामी वेदांता ईईएसएल स्टील लिमिटेड में काम करते है। और वे अपने रिश्तेदार की शादी में अपने पैतृक गांव बिहार गए हुए हैं। चोरो ने गोदरेज की अलमीरा को तोड़कर सब कीमती सामान निकाल ले गए। घर में कपड़े और अन्य सामान बिखरे पड़े है। पुलिस ने जाँच शुरू कर दिया है।


मिली जानकारी के अनुसार गृहस्वामी विजय यादव सपरिवार शादी में भाग लेने के लिए अपने पैतृक गांव बिहार गए थे। यादव ने अपने एक परिचित को आवास में का जिम्मा भी दिया था। चोरी की रात युवक उसी आवास में बने आउट हाउस में सोया हुआ था, लेकिन उसके बाद भी चोरों ने दरवाजे की कुंडी काटकर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। बताया जा रहा है कि घर में रखे गहने पैसे और कीमती सामानों को चोर बड़े आराम से कर चलते बने. घटना की जानकारी मिलने पर सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की है। घर कर सामने पड़ोस के आवास में लगे सीसीटीवी कैमरा की जांच की गई। जिसमें 3 चोर घर में प्रवेश करते और लगभग एक डेढ़ घंटे के बाद घर से बाहर निकलते हुए दिख रहे हैं.

Related posts

चिन्मय विद्यालय में सीबीएसई इंटीग्रेटेड पेमेंट सिस्टम सॉफ्टवेयर कार्यशाला आयोजित 40 से अधिक प्राचार्य हुए शामिल।

admin

धनबाद नगर निगम के द्वारा तालाब सौंद्रीयकरण कार्य में भारी अनियमितता का लोगो ने लगाया आरोप, कार्य को करवाया बंद

admin

उपायुक्त राहुल सिन्हा ने की कार्रवाई, इश्तियाक के विभिन्न संस्थान के निबंधन को किया रद्द

admin

Leave a Comment