Uncategorized

बोकारो : भाजपा नेता अमित ने घटिया फोरलेन सड़क निर्माण को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक): बोकारो के उकरीद से गरगा पुल भाया नयामोड़ निर्माणाधीन फोरलेन सड़क में निर्माण कम्पनी के द्वारा भारी अनियमितता और लापरवाही बरतने के खिलाफ आज भाजपा नेता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री कुमार अमित ने बड़ी संख्या में लोगों के साथ नयामोड़ में विरोध प्रदर्शन किया। इससे पूर्व श्री कुमार अमित के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने उकरीद से नया मोड़ तक पदयात्रा भी किया और पाया कि इस सड़क निर्माण में लगी कम्पनी ने उकरीद से लेकर नयामोड़, हवाई अड्डा और गरगापुल तक पूर्व से सड़क किनारे लगे अनेकों पेड़ और लोहे के बिजली खम्भों को बिना उखाड़े ही चौड़ीकरण का काम कर रहा है जिसके कारण ये पेड़ और बिजली के पोल सड़क के बीच में आ गए हैं। सेल के पाइप लाइन के उपर से सड़क बना दिया गया है। इस अवसर पर श्री अमित ने कहा कि सड़क निर्माण कम्पनी की इस लापरवाही से कभी भी बोकारो में भीषण सड़क दुर्घटना हो सकती है। इस सड़क के एलाइन्मेंट में भी बहुत सारी ख़ामियाँ है। निर्माण कम्पनी और राज्य सरकार के सड़क निर्माण विभाग द्वारा मिलीभगत से यह कार्य किया जा रहा है। जिसका ख़ामियाज़ा बोकारो की जनता को भुगतना पड़ेगा। इस कम्पनी द्वारा विभाग से साठगाँठ करके जल्दीबाज़ी में बिल निकासी के लिए नियमों को ताक पर रख कर की जा रही लापरवाही से इस निर्माण में बड़े पैमाने भ्रष्टाचार की भी पुरी सम्भावना है। बोकारो में दिन दहाड़े नियमों को दरकिनार कर मुख्य सड़क के निर्माण में धाँधली हो रही है और इसमें जिला प्रशासन का मूक दर्शक बने रहना संकेत करता है कि इस घटिया निर्माण कम्पनी को राज्य सरकार का पुरा संरक्षण प्राप्त है। इस सरकार के संरक्षण में पूरे झारखण्ड के सड़क निर्माण में लूट मची है पर हमलोग बोकारो के विकास के आड़ में भष्टाचारियों को उनका ख़ज़ाना भरने नहीं देगें। श्री कुमार अमित ने इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से जिला प्रशासन के द्वारा पहल करके इस निर्माण कम्पनी की बिल निकासी पर अविलम्ब रोक लगाते हुए इस अनियमितता की उच्च स्तरीय जाँच की माँग की है। उन्होंने इस घटिया निर्माण को लेकर उच्च न्यायलय में जनहित याचिका भी दायर करने की बात कही । इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्री विनय आनंद भाजपा जिला मीडिया प्रभारी , श्री अतुल सिंह, श्री आलोक कुमार, श्री श्री सचिन सिंह, श्री विशाल गौतम युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष, श्री लालबाबू नगर महामंत्री,श्री चन्द्रप्रकाश, श्री शैलेश , श्री गोल्डी सिंह, श्री कमल राज, श्री अरविन्द सिंह, श्री राजकुमार, श्री नीरज कुमार, श्री शिवनाथ रॉय, श्री कृष्णा कालिंन्दी, श्री कुमार राहुल, श्री अमन अमन सिंह, श्री शशिभूषण सिंह, ओमप्रकाश, श्री कमलराज, श्री शक्ति विक्रम, श्री कुन्दन कालिन्दी, श्री अमित दुबे, श्री दीपक, श्री जन्मजय गोस्वामी, श्री राहुल कुमार, श्री अशोक रंजन, श्री बुद्दू कालिन्दी श्री निर्भय प्रजापति, श्री पियूष पल्लव, सहित कई भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित थे

Related posts

गोमिया : मुसलाधार बारिश से मौसम हुआ सुहाना, उमस भरी गर्मी से मिली राहत

admin

सीसीएल स्वांग वाशरी में कार्यरत मजदूरों ने प्रबंधन पर लगाया गलत रिपोर्ट के आधार पर सत्यापन का आरोप

admin

Test

admin

Leave a Comment