झारखण्ड राँची

युवाओं के प्रेरणास्रोत थे युवराज गोपाल शरण नाथ शाहदेव: माधुरी मंजरी देवी

छोटानागपुर फन कैसल और रातू किला में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई

नितीश_मिश्र

राँची/रातू (खबर_आजतक): छोटानागपुर राज के युवराज सह हटिया विधानसभा के काँग्रेस विधायक स्मृतिशेष गोपाल शरण नाथ शाहदेव की 17वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए। रातू किला स्थित सभागार में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित की गई। रातूगढ़ की राजकुमारी माधुरी मंजरी देवी ने कहा कि युवराज युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत थे। वहीं अजय नाथ शाहदेव ने दिवंगत गोपाल शरण नाथ शाहदेव को गरीबों का मसीहा बताया।

इस अवसर पर कौशलेंद्र सिंह, अभिजीत देव, जय गोविंद मुंडा, रमेश नाथ शाहदेव, जहीर मंसूरी, अतुल राज ठाकुर, दामोदर नाथ मिश्र, भोला शंकर मिश्र, करुणा नाथ मिश्र, भोला देवधरिया, अर्जुन निशि, बालेश्वर बड़ाईक, अंजूम खान, ओम प्रकाश मिश्र सहित अन्य उपस्थित थे।

Related posts

मनीष कोचिंग सेंटर के कैरियर काउंसेलिंग सह प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित हुए मेधावी विद्यार्थीगण

admin

आजसू पार्टी के संगठन विस्तार को लेकर बैठक कल

admin

रोटरी बोकारो ने क्रिसमस के अवसर पर अलगोड़ा के बच्चों के साथ बांटी खुशियां

admin

Leave a Comment