झारखण्ड राँची

पुरानी माँग को लेकर उत्पाद मंत्री से मिलेगा झारखंड शराब व्यापारी संघ का प्रतिनिधिमंडल

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): झारखंड शराब व्यापारी संघ के महासचिव सुबोध कुमार जयसवाल ने कहा कि झारखंड शराब व्यापारी संघ ने 5 महीने बाद उत्पाद मंत्री पद पर बेबी देवी को उत्पाद मंत्री बनाए जानें से राज्य के पुराने शराब व्यापारियों में खुशी है।
इस दौरान उन्होने कहा कि जल्द ही शराब व्यापारी संघ के प्रतिनिधिमंडल नए उत्पाद मंत्री से मुलाकात कर स्वागत करेगी। अपनी पुरानी माँग को लेकर मिलेंगे और राज्य को राजस्व कि हो रहे नुकसान और शराब में मिलावट को देखते हुऐ पुरानी वेवस्था लॉटरी द्वारा शराब दुकानों कि आवंटन करने कि माँग मिलेंगे।

Related posts

पेड़ों के बगैर सृष्टि की कल्पना ही नहीं की जा सकती : शशि भूषण ओझा

admin

राष्ट्रीय लोक जनता दल ने झारखंड इकाई का किया गठन, संदीप बनें कार्यकारी अध्यक्ष

admin

प्रखंड विकास पदाधिकारी, एगारकुंड द्वाराचिरकुंडा नगर परिषद् के बूथ का हाउसहोल्ड सर्वे किया गया

admin

Leave a Comment