झारखण्ड राँची राजनीति

मोदी सरकार के 9 वर्ष में सिर्फ अडानी अंबानी का विकास हुआ: रंजन कुमार

नितीश_मिthश्र

राँची(खबर_आजतक): कमरतोड़ महँगाई से त्रस्त हो चुकी जनता की मन की बात को युवा राष्ट्रीय जनता दल द्वारा शहीद अल्बर्ट एक्का चौक पर नुक्कड़ नाटक मंचन कर और टमाटर, लहसुन, अदरक, गैस सिलेंडर के साथ तथा मोदी सरकार खोखले झूठी वादों का अर्थी निकाल कर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने का काम किया।

युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि 2014 से पहले नरेंद्र मोदी ने महँगाई कम करने, पेट्रोल -डीजल का दाम ₹ 50 लीटर करना, गैस सिलेंडर का दाम ₹400 करना, डॉलर को रूपया के बराबर करना, प्रत्येक वर्ष दो-दो करोड़ रोजगार देना, विदेशों से काला धन लाना, ₹15-15 लाख सभी के अकाउंट में देना, किसानों की आय दोगुनी करना, हर गरीब को घर देना,100 स्मार्ट सिटी बनाना, भ्रष्टाचार खत्म करना समेत कई बड़े बड़े वादे कर केंद्र में सरकार बनाने का किया था मगर मोदी सरकार ने नौ वर्ष पुर्ण करने के बाद भी एक वादा पूरा नहीं कर युवा, किसान, महिला समेत हर वर्ग के जनता को धोखा देने का काम किया है।

युवा राजद प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि आज कमरतोड़ महँगाई से पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी है चावल- दाल, तेल समेत हर खाद्य पदार्थ का दाम आसमान छू रहा है, ₹400 में मिलने वाला गैस सिलेंडर ₹1200 में मिल रहा है टमाटर ₹150-200 किलो बिक रहा है।
रंजन कुमार ने आगे कहा कि मोदी सरकार के नौ वर्ष में सिर्फ अडानी अंबानी का विकास हुआ है।जनता ने धोखेबाज मोदी सरकार को 2024 में उखाड़ फेंकने का संकल्प लें चुकी है और राष्ट्रीय जनता दल आगे भी जनता की आवाज बनकर निरंकुश तानाशाह मोदी सरकार के खिलाफ सिलसिलेवार आंदोलन करने का काम करता रहेगा।

इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव विशु विशाल, राजद उपाध्यक्ष अनीता यादव, युवा राजद उपाध्यक्ष जफीर खान, उपाध्यक्ष शौकत अंसारी, महासचिव कमलेश यादव, महासचिव मंतोष यादव, महासचिव क्षितिज मिश्रा, महासचिव धर्मेंद्र सिंह, महासचिव गायत्री देवी, फिरोज अंसारी, इरफान अंसारी, विजय राम, जफर अंसारी, रामकुमार यादव, चंद्रशेखर भगत, भास्कर वर्मा, अरशद अंसारी,अजय यादव, राजेश यादव, राजकुमार, मो० मोइन, रोहित, सुबोध पासवान, रवि जायसवाल, शहजाद खातून, रौशन, सलीम जावेद, ममता कुजूर, उर्मिला सोरेंग समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।

Related posts

इंडिया महागठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह की सुनिश्चित जीत को लेकर हुई समीक्षा बैठक

admin

BSL के सिंटर प्लांट में करंट की चपेट में आने से 29 वर्षीय ठेका मजदूर अमन की मौत

admin

बीएसएल के कोक ओवन में एक दिन में 379.08 एम टी रिफ्रैक्टरी ब्रिक्स का रिकॉर्ड

admin

Leave a Comment