नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): राँची एयरपोर्ट पर एक एनआरआई मूल की महिला यात्री के पास से जिंदा गोली बरामद हुई है। सीआईएसएफ ने इसकी जानकारी एयरपोर्ट थाना को दी। महिला से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसका पासपोर्ट जब्त कर लिया। महिला के पास से बरामद 40 बोर की गोली को भी जब्त कर लिया गया है। एलिजाबेथ एल पीटर ने दिल्ली जाने वाली एयर एशिया की फ्लाइट में बुक था।
इस दौरान एयरपोर्ट थाना में एलिजाबेथ के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।