कसमार गोमिया झारखण्ड दुर्घटना बोकारो

गोमिया मे वज्रपात से 55 वर्षीय महिला की मौत

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (खबर आजतक): वज्रपात से 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार गोमिया थाना अंतर्गत तुलबुल पंचायत स्थित हरदयामों गांव के रामजी मांझी की पत्नी 55 वर्षीय उर्मिला देवी अपने बैलों को लेकर शनिवार को खेत में चराने गई थी. बारिश के दरमियान करीब 2:00 बजे वज्रपात हुआ जिससे वह घायल हो गई.
वही समीप में फुटबॉल ग्राउंड में कुछ लोग खड़े थे. जिन्होंने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी. परिजनों ने तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए गोमिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये जहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया. मृतक उर्मिला देवी की एक बेटा एवं चार बेटियां इस घटना से आहत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
घटना की सूचना गोमिया थाना को दी गई. गोमिया थाना से पुलिस अवर निरीक्षक संदीप भगत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर कागजी कार्यवाही करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर अत्यंत परीक्षण के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया।

Related posts

अजय नाथ शाहदेव के आशीर्वाद सह नामांकन सभा में उमड़ी भारी भीड़

admin

बोकारो : बालिडीह में मिसो के डिलीवरी वाले से हथियार के बल पर लूट

admin

“एक पृथ्वी – एक परिवार” द्वारा केन्याई नागरिकों व केन्याई रक्षा बलों के साथ योगाभ्यास करते रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ

admin

Leave a Comment