झारखण्ड राँची राजनीति

भाजपा का सरकार पर हमला

एक योजना की असफलता को छुपाने के लिए दूसरी योजना शुरू कर ध्यान बांटने की कोशिश करते हैं मुख्यमंत्री: प्रतुल शाहदेव

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने आरोप लगाया कि हेमन्त सोरेन सरकार के कार्यकाल में शुरू हुई तमाम योजनाएं फिसड्डी साबित हुई हैं। प्रतुल शाहदेव ने कहा कि अब सरकार ने तामझाम से सारथी योजना के तहत बिरसा योजना की शुरुआत कर युवाओं को रोजगार देने और हुनरमंद बनाने की घोषणा की है। जनता भी जानती हैं कि हवा हवाई सरकार की सारी घोषणा हवा हवाई होती हैं।

मुख्यमंत्री से कहा कि लाखों राशन कार्ड धारियों को प्रति लीटर पेट्रोल में ₹25 सब्सिडी की योजना टांय टांय फिस्स हो गई। इस योजना का लाभ ले सकने वाले लाभुकों में वर्तमान में 1% से भी कम इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। जबकि सरकार ने बड़े तामझाम से इस योजना की शुरुआत की थी।

प्रतुल शाहदेव ने कहा कि सरकार ने सभी बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता के रुप में ₹5000 एवं ₹7000 मासिक देने का भी घोषणा किया था। इसका भी पैसा कल्याण विभाग हर वर्ष सरेंडर कर रहा है। किसी को बेरोजगारी भत्ता नहीं मिला।

मुख्यमंत्री ने कोराना काल के समय लौटने वाले प्रवासी मजदूरों को झारखंड में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए पोर्टल की स्थापना की थी। वादा किया था कि एक भी प्रवासी मजदूर को लौटना नहीं पड़ेगा और उन्हें झारखंड में रोजगार उपलब्ध होगा। हकीकत है कि इस पोर्टल के माध्यम से आज तक एक भी व्यक्ति को रोजगार उपलब्ध नहीं हुआ। सारे मजदूर वापस लौट गए। गरीबों को मुफ्त बिजली देने की घोषणा का हश्र भी सबको पता है। इसके अतिरिक्त तामझाम से शुरु हुई इस सरकार की सारी घोषणाओं का भी हवा हवाई हश्र हुआ है।

Related posts

पुलिस मुख्यालय के सभागार में क्राइम मीटिंग का आयोजन

admin

जन शिकायत समाधान कार्यक्रम को लेकर जागरूकता रथ को सिंदरी डीएसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

admin

एक्सआईएसएस में आक्सिस, जेसीआई रांची, और आरसीएसआर द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 94 यूनिट रक्तदान किया गया

admin

Leave a Comment