कसमार झारखण्ड बोकारो

कसमार के खेत खलिहान में चल रहा है बाल विवाह को लेकर जागरूकता अभियान।

रिपोर्ट : रंजन वर्मा

कसमार (खबर आजतक): सहयोगिनी संस्था द्वारा कसमार प्रखंड के ग्रामीण इलाकों में खेतों में किसानों के बीच बाल विवाह ,बाल यौन हिंसा, एवं बाल मजदूरी को लेकर के जागरूकता अभियान संचालित की जा रही है। इस संबंध में सहयोगिनी की सचिव कल्याणी सागर ने बताया कि कसमार प्रखंड के पोंडा, बागदा, सिंहपुर, सोनपुरा, खैराचातर, टंगटोना, करमा, आदि पंचायत में धान के खेत में रोपाई के दौरान उनके बीच संपर्क कर बाल विवाह को समाप्त करने को लेकर के जागरूकता कार्यक्रम के साथ शपथ ग्रहण कराया जा रहा है । जिसके पीछे उद्देश्य है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक बाल विवाह रोकने का मैसेज जाए। और लोग जागरुक हो। जिससे लड़कियों का नेतृत्व क्षमता का विकास हो ,और लोग बाल विवाह नहीं करें। उन्होंने बताया कि इस कार्य में कसमार प्रखंड में अनंत कुमार सिंहा , मिंटी कुमारी सिंहा,शेखर, विकास कुमार, मंजू देवी, सूरजमानी देवी, कुमारी किरण, रवि कुमार राय द्वारा ग्रामीणों, किसानों, महिला समूह, स्कूल तथा कॉलेज स्तर पर बाल विवाह रोकने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम लगातार संचालित की जा रही है । उन्होंने बताया बोकारो जिला के 150 गांव में बाल विवाह रोकने सहित बाल यौन हिंसा एवं बाल तस्करी को लेकर जागरूकता का कार्य किया जा रहा है। साथ ही बाल विवाह रोकने को लेकर के 225000 लोगों को शपथ ग्रहण से जोड़ा जा रहा है।

Related posts

राज्यपाल पहुँचे अल्बर्ट एक्का चौक, फोड़ी मटकी

admin

झारखण्ड छात्र मोर्चा ने जैक आर्ट्स टॉपर जीनत परवीन को किया सम्मानित

admin

बीएसएल के कोक ओवन में एक दिन में 379.08 एम टी रिफ्रैक्टरी ब्रिक्स का रिकॉर्ड

admin

Leave a Comment