नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक) आवान एवियशन और हॉस्पिटैलिटी में प्रेसवार्ता का आयोजन लालपुर स्थित कार्यालय में किया गया। इस प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए संस्थान के निदेशक और सीईओ अरशद उबेद ने कहा कि एविएशन इंडस्ट्री का ग्रोथ वर्ल्डवाइड बहुत तेजी से हो रहा है, इसमें भविष्य बहुत अच्छा है। छात्र हमारे संस्थान में नामांकन करा कर फायदा ले सकते हैं। हमारे यहाँ एविएशन का दो तरह का कोर्स होता है, एक केबिन क्रू जिसमें एयर होस्टेस, फ्लाइट स्टीवर्ट कोर्स और दूसरा एयरपोर्ट ग्राउंड सर्विसेज का कोर्स होता है। उन्होने कहा कि हमारे यहाँ होटल मैनेजमेंट का भी कोर्स किया कराया जाता है। होटल मैनेजमेंट की भी माँग पूरे दुनिया में तेजी से बढ़ रही है। एवियशन का कोर्स 1 साल का सर्टिफाइड डिप्लोमा की सुविधा है। इसमें 9 महीने की ट्रेनिंग और 3 महीने का इंटर्नशिप होता है। हमारे यहाँ के छात्रों को एयरपोर्ट में प्रैक्टिकल ट्रेनिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है साथ ही यह पहला संस्थान है। जहाँ ऑन एयर सफर के दौरान छात्रों को ट्रेनिंग कराई जाती है।
केबिन क्रू के लिए 12 क्लास पास और एयरपोर्ट ग्राउंड सर्विसेज के लिए स्नातक होना चाहिए। 1 साल का कोर्स फीस ₹125000 है। हमारे संस्थान में छात्र के लिए हर महीना पेमेंट की भी सुविधा उपलब्ध है, साथ ही साथ गरीब और जरुरतमंद छात्रों के लिए स्कॉलरशिप की सुविधा हमारे संस्थान देती है। हमारे संस्थान का कई एयरलाइंस के साथ टाइअप है और उसके साथ ही साथ देश के कुछ एयरपोर्ट के भी साथ हमारी कंपनी का संस्था टाइअप है।
इस प्रेस वार्ता में काउंसलर रोजी खान और रजनी बर्मन मौजूद थी।