झारखण्ड राँची

न्यू डेली मार्केट के इलेक्ट्रॉनिक दुकान में साँप घुसने से अफरातफरी का माहौल। स्थानीय युवकों ने साँप को जिंदा पकड़ा।

थाना प्रभारी ने वाइल्ड लाइफ कंसर्वशनिस्ट को बुलाकर साँप को सौंपा।

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): डेली मार्केट गुरुवार की सुबह डेलीमार्केट थाना अंतर्गत न्यू डेलीमार्केट में उस समय अफरातफरी मच गई जब एक साँप एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में घुस गई। इसके बाद में साँप को पकड़कर वाइल्डलाइफ कंसर्वशनिस्ट को सौप दिया गया।

विदित हो कि गुरुवार की सुबह डेलीमार्केट थाना अंतर्गत न्यू डेली मार्केट के हाजी मोहम्मद हासिम के इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में एक साँप घुस गया जिससे मार्केट में अफरातफरी का माहौल उतपन्न हो गया। हाजी मोहम्मद हासिम द्वारा तुरंत इसकी सूचना थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक को दिया गया गया। इस दौरान थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने डी०एफ०ओ० राँची के माध्यम से तत्काल इस संबंद में वाइल्डलाइफ कंसर्वशनिस्ट रमेश कुमार महतो से संपर्क कर साँप पकड़ने हेतू संपर्क किया परन्तु वाइल्डलाइफ कंसर्वशनिस्ट के आने के पहले ही स्थानीय युवक मोहम्मद सोनू एवं सूरज राम ने साँप को जिंदा पकड़ लिया तथा वाइल्डलाइफ कंसर्वशनिस्ट रमेश महतो जब थाना पहुँचे तो थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक की उपस्थिति में हाजी मोहम्मद हासिम से उस साँप को वाइल्डलाइफ कंसर्वशनिस्ट को ज़िंदा सौफ दिया। वाइल्डलाइफ कंसर्वशनिस्ट ने साँप के बारे में थाना प्रभारी एवं अन्य सभी लोगो को विस्तृत जानकारियाँ दिए।
इस अवसर पर पुलिस अपर निरीक्षक प्रदीप केशरी, मोहम्मद कमालउद्दीन, इज़राईल खान आदि मौजूद थे।

Related posts

अभिजीत राज के नेतृत्व में युवा काँग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस

admin

80 सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं विशिष्ट शिक्षकों के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का होगा आयोजन

admin

जुगसलाई विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मेलन सह शपथ ग्रहण समारोह आयोजित, विभिन्न दलों के नेताओं ने थामा आजसू का दामन

admin

Leave a Comment