खेल झारखण्ड बोकारो शिक्षा

संत ज़ेवियर्स की मेज़बानी में विकारिएट अंतर विद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट-२०२३ का आयोजन

बोकारो (ख़बर आजतक): संत जेवियर्स विद्यालय, बोकारो इस्पात नगर में शनिवार को दो दिवसीय फुटबॉल मैच आरंभ हुआ। इस टूर्नामेंट में जूनियर टीम की ०९ तथा सीनियर की ०८ टीमों ने भाग लिया । टूर्नामेंट का उद्घाटन प्राचार्य अरुण मिंज, फादर रेभ. जार्ज चिटड्डी (पारिश प्रीस्ट, संत मेरी चर्च), दीपक चौधरी, देवाशीष गुप्ता एवं इंग्लिश मीडियम के कप्तान द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ संत जेवियर्स के प्राचार्य महोदय फादर अरुण मिंज, एस.जे. के फुटबॉल किक द्वारा किया गया।
विभिन्न विद्यालयों के विभिन्न टीमों के द्वारा खेले गए फुटबॉल मैच में पहला सेमीफाइनल मैच में (सीनियर टीम )-मासी मार्शल पटकी 9 अंको से साथ
और मसी मार्शल कजरकिलो ने 5 अंकों के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

दूसरा सेमीफाइनल में सीनियर टीम में लोयला स्कूल गोमिया 7 पॉइंट्स से और सेंट लुईस बालीडीह 5 पॉइंट्स के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
जूनियर टीम-पहले सेमी फाइनल में मासी मार्शल स्कूल पटकी 6 पॉइंट्स के साथ तथा सेंट लुईस बालीडीह 6 पॉइंट्स के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
दूसरे जूनियर सेमीफाइनल में- मसी मार्शल कजरकिलो 6 पॉइंट्स के साथ तथा संत जेवियर स्कूल हिंदी मीडियम बोकारो 3 पॉइंट्स के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

Related posts

SOF में जेवीएम के छात्रों जमकर बरसे मैडल

admin

सद्गुरु सदाफलदेव आदर्श गौशाला चास में गौपाष्टमी महोत्सव के भव्य आयोजन के साथ साथ रक्तदान कार्यक्रम संपन्न बोकारो। 

admin

बोकारो सहित इन इलाकों में 21 अप्रैल तक चेलगा हीट वेव , 22 अप्रैल से मिलेगी राहत

admin

Leave a Comment