झारखण्ड राँची

बुद्धिष्ट मिशन में इंटर स्कूल योगा प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): बुद्धिष्ट मिशन सभागार में शनिवार को हाई-क्यू इंटरनेशनल एकेडमी में इंटर स्कूल योगा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में राँची जिले के अधिकांश विद्यालयों के छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। इनका प्रदर्शन अद्भुत था। इस दौरान मुख्य अतिथि एवं निर्णायकगण स्पोर्ट्स एसोसिएशन झारखंड के सचिव सुशांत भट्ट, राहुल पोद्दार, सुजीत कुमार, निशा रानी, वंदना कुमारी, इंदु महतो, सिंधु महतो, शीतल महतो, सीमा राय, जोनल योगा फेडरेशन,भारत के सचिव संजय झा, झारखंड योगा एसोसिएशन के सचिव पंकज प्रसाद, राँची जिला योगा एसोसिएशन की सचिव रजनी बक्शी, स्पोर्ट्स योगा एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष ईश्वर चंद चौधरी ने इनके योग कला की खुलकर प्रशंसा की।

विद्यालय के निदेशक हरिश सांस्कृत्यायन, प्राचार्या डॉ मित्ताली शर्मा एवं राहुल भंते आदि का योगदान रहा। इस दौरान हरिश सांस्कृत्यायन ने बच्चों के शारीरिक व मानसिक विकास योग की भरपूर सराहना की। वहीं शैलेश, नुरी एवं टेकलाल ने कार्यक्रम को पूर्ण करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया साथ ही योग शिक्षक अविनाश और आनन्द ने बच्चों में सही तरीके से योग करने की कला को विकसित किया।

Related posts

जयपाल सिंह स्टेडियम में जयपाल सिंह की क्षतिग्रस्त प्रतिमा को देखकर नाराज हुए सांसद संजय सेठ

admin

आजसू पार्टी के संगठन विस्तार को लेकर बैठक कल

admin

गोमिया : डीएवी.स्वांग में कर्मचारी की
भाव-भीनी विदाई

admin

Leave a Comment