झारखण्ड राँची

विवेकानंद यूथक्वेक फाउंडेशन द्वारा शिवभक्तों के बीच चाय बिस्किट वितरण

सेवा कार्य करने से मन होता है आनंदित: गौरव अग्रवाल

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): श्रावण माह के तीसरे सोमवार को नागपंचमी के अवसर पर पहाड़ी मन्दिर के मुख्य द्वार के पास सामाजसेवी संस्था विवेकानंद यूथक्वेक फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क चाय व बिस्किट की व्यस्था की गई थी। इस दौरान अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से लगभग 5000 से अधिक शिव भक्तों को सेवा करने का सौभाग्य मिला। इस दौरान अतिथि के रुप में अतिलेश गौतम व अश्विनी कुमार थे।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रुप से अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, उपाध्यक्ष सोनम बर्णवाल ,सचिव रूपा रानी, मनोज चौधरी, शुभम मंत्री, शिवम, संदीप, धीरज, श्रवण, रजनीश , शशि, सतीश मोदी, आतिश गोयल उपस्थित थे।

Related posts

गोमिया से समाजसेवी चितरंजन साव लड़ेंगे चुनाव, लोगो का मिल रहा भरपूर सहयोग

admin

राँची : बाबूलाल ने चंपाई को लेकर एक्स पर किया पोस्ट

admin

पांच साल बाद लौट रहा संत जेवियर्स कॉलेज का ‘अनास्तासिस’ फेस्ट

admin

Leave a Comment