गोमिया (ख़बर आजतक): सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र अंतर्गत सवांग हवाई अड्डा में सोमवार 11 सितंबर को स्थानीय ग्रामीण जुटे और हवाई अड्डा में इको पार्क बनाने का विरोध किया। यहां विभिन्न राजनीतिक दल के कार्यकर्ता भी शामिल थे। ग्रामीणों ने इको पार्क को दूसरे स्थान पर बनाने की लेकर जोरदार नारा लगाया और सीसीएल प्रबंधन को इको पार्क दूसरे स्थान पर बनाने का अपील किया। इसी बीच सीसीएल के सुरक्षा प्रभारी सह सर्वेयर अनिल कुमार गुप्ता सीसीएल सुरक्षा गार्ड के साथ मौके पर पहुंचे और विरोध कर रहे लोगों से बातचीत की। बातचीत के दौरान एक समय दोनों ओर से गरमा गरम बहस भी हुई, लेकिन अंत में इस बात पर सहमति बनी कि इस संबंध में प्रबंधन के साथ वार्ता कर समस्या का समाधान किया जाए। श्री गुप्ता ने कहां की एक प्रतिनिधि मंडल का नाम दे ताकि उनके साथ वार्ता के लिए बुलाया जा सके। विरोध कर रहे लोगों ने प्रबंधन के साथ वार्ता के लिए तैयार हुए। इधर विरोध प्रदर्शन में जुटे कांग्रेस पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष पंकज पांडेय, सीपीएम के प्रखंड सचिव राकेश कुमार, विधायक प्रतिनिधि कुलदीप प्रजापति, हज़ारी पंचायत के पूर्व पंचायत समिति के सदस्य सोमनाथ गंझू, सवांग दक्षिणी के पंचायत समिति सदस्य सैफ अली, सवांग उतरी के उप मुखिया राजू निषाद, अभय सिन्हा, मंटू यादव, पिंटू यादव, भोला स्वर्णकार, सूरज प्रसाद सहित कई लोग इस विरोध प्रदर्शन में शामिल थे। इन सभी लोगों ने कहा कि इको पार्क बनाये जाने का विरोध नहीं है। सवांग हवाई अड्डा एक धरोहर के रूप में है। दरअसल इस हवाई अड्डा में पिछले कई वर्षों से युवा, सिपाही और अर्ध सैनिक बल में नौकरी के लिए अभ्यास करते हैं। इसके साथ ही मोटर वाहन भी यहां सीखते हैं। आपातकाल में हेलीकॉप्टर भी लैंडिंग किया जाता है। ऐसे धरोहर को बचाने के लिए विरोध किया जा रहा है।