झारखण्ड धनबाद

मैथन छठ पूजा कमिटी की बैठक सम्पन्न साथ ही नई कमेटी का हुआ गठन

रिपोर्ट:- सरबजीत सिंह

धनबाद/मैथन (खबर आजतक):- मैथन के गोगना छठ पूजा कॉमेटी की एक बैठक काॅमेटी के अध्यक्ष रेवा सेनगुप्ता के अध्यक्षता में मैथन छठ घाट स्तिथ सूर्य मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ। इस बैठक में विशेष रूप से कॉमेटी के मुख्य संरक्षक अशोक मंडल उपस्थित थे। बैठक में इस वर्ष भी गोगना छठ घाट में छठ पूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही वर्ष 2023- 2026 तीन वर्षों के लिए नई काॅमेटी का गठन किया गया।
जिसमें कमेटी में मुख्य संरक्षक अशोक मंडल को बनाया गया और अध्यक्ष के रूप में रेवा सेनगुप्ता को पुनः निर्वाचित हुई ! इसके अलावा सचिव अतनू दास ,संयुक्त सचिव रघु महतो, सह-सचिव सुमोना लाहिरी, संगठन सचिव गणेश माहतो, कोषाध्यक्ष शंकर गांगुली, सह-कोषाध्यक्ष विक्की कुमार, अंकेक्षक अभय यादव, सदस्य प्रभारी फनी भूषण मंडल, सुरक्षा प्रभारी सत्यनारायण चौधरी , प्रचार प्रभारी विनोद विश्वकर्मा के अलावे कार्यकारिणी सदस्यों में अरूप कालिंदी, साकाल मरांडी ,उमेश सोरेन, संजय मरांडी, सैलेन मरांडी, श्रीधनी दास , कृष्णा सिंह ,गोपाल माहतो ,प्रदीप मिश्रा, दीनबंधु माहतो को चुना गया।

Related posts

बोकारो GGSESTC के छात्रों का हुआ कैम्पस सलेक्शन, चयनित छात्रों को कॉलेज के निदेशक डॉ प्रियदर्शी जरूहार ने दी शुभकामनाएं

admin

उपायुक्त के निर्देशानुसार खनन विभाग ने अवैध कोयला लगा ट्रक पकड़ा

admin

धनगढ़ी के विस्थापितों के ऊपर की गई प्रशासनिक कार्यवाही निंदनीय है : डॉ.नैयर

admin

Leave a Comment