गोमिया झारखण्ड दुर्घटना बोकारो

गोमिया : सड़क हादसे में 45 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक): गोमिया थाना अंतर्गत बीते शाम में तुलबुल मडय टोला निवासी 45 वर्षीय रामेश्वर माली शाम के वक्त अपने मित्र पवन स्वर्णकार को करीब 6:30 बजे साडम छोड़ कर लौट आपस हो रहा था तभी लौटते वक्त अचानक होसिर पुल के समीप मवेशी को बचाने के क्रम में अनियंत्रित होकर गिर पडा स्थानीय लोगों ने उन्हें देखा तो घायल अवस्था में उठाकर घर भेज दिया. मृतक की पत्नी अलका देवी ने बताया कि घर पहुंच कर किसी तरह उसके पति ने रात गुजारी सुबह जब ज्यादा दर्द होने लगा और तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी तो परिजन आनन फानन में गोमियां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्य घोषित कर दिया.
घटना की सूचना गोमियां थाना को दी गई. गोमियां थाना के एस आई अनुज प्रसाद स्वास्थ्य केंद्र पहुंचक आवश्यक कार्रवाई करते हुए अंतपरीक्षण के लिए शव को तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया.
बताया जाता है कि मृतक की तीन बेटी और एक बेटा है इस घटना से पत्नी और बच्चों का रो कर बहुत ही बुरा हाल है
मृतक के परिजनों को मुखिया ममता देवी एवं समाजसेवी मुकेश सोरेन ने आश्वासन देते हुए ढांढस बंधाया.

Related posts

पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिव्यांगता जांच शिविर का किया गया अयोजन

admin

राँची : अरगोड़ा में जमीन पर कब्जा के एवज में मांगी रंगदारी, मामला दर्ज

admin

एयरपोर्ट के सीएसआर निधि से 16 स्वास्थ्य केंद्रों को मिली स्कूटी

admin

Leave a Comment