नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): राइस मिलर्स की समस्याओं पर फेडरेशन चैंबर के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष नितिन प्रकाश के नेतृत्व में कोल्हान राइस मिलर्स एसोसियेशन के अध्यक्ष राजीव खिरवाल, चंदन विश्वकर्मा ने सोमवार को चैंबर भवन में झारखण्ड चैंबर के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में खाद्य मंत्रालय द्वारा निर्धारित सीएमआर जमा करने की समय सीमा में विस्तार, मिलिंग के इंसेंटिव दर में ईजाफा और पिछले वर्ष का भुगतान अब तक प्राप्त नहीं होने के मुद्दों से चैंबर अध्यक्ष को अवगत कराते हुए मामले में हस्तक्षेप का आग्रह किया गया। एसोसियेशन द्वारा इस बात पर भी चिंता जताई गई कि अन्य राज्यों में प्रत्येक वर्ष धान के समर्थन मूल्य में कुछ न कुछ बढोत्तरी होती है जबकि झारखण्ड में वर्ष 2011 से अब तक राइस मिलों के लिए 20 रू0 प्रति क्विंटल की दर ही निर्धारित है। यह भी कहा गया कि मिलर्स को सीएमआर जमा करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर निर्धारित है, इसे विस्तारित करते हुए फरवरी माह तक का समय दिया जाना चाहिए।
प्रदेष में फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स की स्थापना और इस सेक्टर के प्रोत्साहन हेतु चैंबर की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने आश्वस्त किया कि चैंबर द्वारा जल्द ही खाद्य आपूर्ति मंत्री से मिलकर, समस्या के निराकरण का प्रयास किया जायेगा।
इस बैठक में चैंबर महासचिव परेश गट्टानी, कोषाध्यक्ष ज्योति कुमारी, कार्यकारिणी सदस्य विमल फोगला उपस्थित थे।