नितीश_मिश्र
राँची(खबर_आजतक): सरला बिरला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर गोपाल पाठक के संरक्षण में विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में एक्सपर्ट टॉक का आयोजन गुरुवार को अपराह्न 2:30 बजे से 3:30 बजे तक किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रुप में प्रोफेसर एस. एच. अंसारी, पूर्व प्रोफेसर, जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय, नई दिल्ली ने अपना प्रेरक एवं अनुभवात्मक विचार साझा करते हुए फार्मेसी विभाग के विद्यार्थियों को “फार्मेसी में नौकरियों के अवसर” विषय पर कई महत्वपूर्ण गुर से अवगत कराया।
इस एक्सपर्ट टॉक में विश्वविद्यालय के सभी ऑफिसर, संकायाध्यक्ष, सह संकायाध्यक्ष, फार्मेसी विभाग के अध्यापकों तथा विद्यार्थियों ने न केवल सहभागिता की बल्कि कई महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरों द्वारा महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त की।
इस दौरान विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकाल पदाधिकारी डॉ प्रदीप वर्मा ने फार्मेसी डिपार्मेंट के प्रयासों की सराहना की है।