Uncategorized

खेलो इंडिया वूमेन लीग के लिए एमजीएम स्कूल टीम का गठन

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक): महिला सशक्तिकरण के लिए खेलो इंडिया वूमेन लीग जूडो खेल का आयोजन 26 अक्टूबर को आरके आनंद लॉन बॉल ग्रीन इनडोर स्टेडियम नामकुम,रांची में झारखंड जूडो संघ के द्वारा जूडो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें झारखंड के सभी जिला के साथ-साथ बोकारो जिला के करीब 70 महिला खिलाड़ी भाग लेंगे जिसमें एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल बोकारो से करीब 28 महिला खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिनके नाम है फलकअली,श्रेया,भूमि,प्रियदर्शनी सिंह,मृदुला मंडल,प्रगति किरण, सौम्या शेखर,स्नेहा ठाकुर,पीहू सिंह, अनन्या कुमारी,गौरवी शर्मा,आकांक्षा कुमारी,प्रियांशी गौरव,सुरभि कुमारी, अंशिका शौर्य,आना शांडिल्य,बनिता पांडे,स्नेहा कुमारी,श्रुति श्री,अंशिका कुमारी,रिचा नंदा,आस्था पांडे,साक्षी श्रीवास्तव,कुमारी अदिति,आयशा रंजन,प्राची कुमारी,अदिति सिंह एवं शिवांगी शर्मा शामिल है खिलाड़ियों को स्कूल के प्राचार्य श्री रेजी सी वर्गी जे सहित उप प्राचार्य राखी बनर्जी ने शुभकामनाएं भेंट की वहीं स्कूल के हेड मिस्ट्रेस एनसी वर्गिस एवं वरिष्ठ खेल शिक्षक श्री ओमप्रकाश तिवारी, राजेश्वर सिंह, मीनाक्षी कुमारी के साथ-साथ खेल शिक्षक वंदना कुमारी सौरव कुमार एवं राजीव कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करते हुए सभी ने अपनी शुभकामनाएं दी

Related posts

धनबाद : एमआर अभियान के आठवें दिन 27 हज़ार से अधिक बच्चों को दिया गया टीका

admin

हेमन्त सरकार ने चुनाव जीतने के लिए सरकारी तंत्र का किया गलत उपयोग: डॉ देवशरण भगत

admin

सुनील साहू के निर्देश पर अजहर आलम द्वारा की गई संगठन विस्तार की पाँचवी सूची जारी

admin

Leave a Comment