झारखण्ड धनबाद राजनीति

विधायक ढुल्लू महतो पर दिए गए विवादित बयान बेबुनियाद : विजय सिंह

रिपोर्ट:- सरबजीत सिंह

मीडिया को जानकारी देते विजय सिंह

धनबाद/चिरकुंडा(खबर आजतक):- चिरकुंडा टाइगर फोर्स के सदस्यों द्वारा चिरकुंडा स्थित कार्यालय में धनबाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह के द्वारा बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ विवादित बयान देने के विरोध में एक प्रेस वार्ता रखी गई ! जिसमें टाइगर फोर्स के सदस्य विजय सिंह ने मीडिया को बताया कि धनबाद कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह के द्वारा विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ जो बयान बाजी दी जा रही है वह सरासर बुनियाद है; विधायक की बढ़ती लोकप्रियता से घबराकर इस तरह का बयान दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि विधायक ढुल्लू महतो एक ऐसे नेता है जो सही को सही और गलत को गलत कहने की ताकत रखते हैं वहीं विजय सिंह ने कहा कि विधायक जी आप अपना संघर्ष जारी रखिए यहां की जनता आपके साथ है ;आपके कार्यकर्ता आपके साथ है !

रंजीत रवानी

इसके साथ ही टाइगर फोर्स के सदस्य रंजीत रवानी ने कहा की विधायक ढुल्लू महतो ने धनबाद की बढ़ती अपराधिक घटनाओं पर सरकार के खिलाफ और प्रशासन के खिलाफ जो आवाज उठाई है उसकी हम लोग सराहना करते हैं क्योंकि धनबाद जिले में आपराधिक मामले काफी बड़े हैं अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं और वहीं प्रशासन लापरवाह बनकर बैठा है वही इस प्रेस वार्ता में बपन मित्रा, रेखा देवी ,निकू शर्मा ,वासुदेव राय ,विकास पांडे ,चिरंजीत सिंह, शंकर महतो, विकी साव,सुजीत कुमार राय, संजीत सिंह ,प्रेम सिंह (गोलू) के साथ अन्य सदस्यगण और कार्यकर्तागण मौजूद थे !

Related posts

सरला बिरला में 230 छात्रों का हुआ फाइनल प्लेसमेंट

admin

15 सितंबर को हेमन्त सरकार के खिलाफ छात्र गर्जना करेगी अभाविप

admin

सीबीएसई का बड़ा फैसला, अब साल में 2 बार होंगी 10वीं बोर्ड परीक्षा, पहली बार फरवरी तो दूसरी बार मई में एग्जाम

admin

Leave a Comment