अपराध झारखण्ड बोकारो

बोकारो मे अवैध विदेशी शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़, लाखों की शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट : नितेश वर्मा

बोकारो (ख़बर आजतक): बोकारो जिला मुख्यालय से सटे सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाके में चलाई जा रही अवैध विदेशी शराब की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए उत्पाद विभाग ने लाखों रुपए के माल बरामद किए हैं । शराब कि यह अवैध फैक्ट्री महुआटाड थाना क्षेत्र की छोटकीपुनु में चलाई जा रही थी।यहां से लाखों रुपए मूल्य के विभिन्न ब्रांड की 147 पेटी अवैध विदेशी शराब और विभिन्न ब्रांडों की 6 बोतलें (केवल पश्चिम बंगाल में बिक्री के लिए), घटनास्थल से लगभग 10 लीटर रंगीन स्प्रिट, कॉर्क, लेबल, खाली बोतलें आदि जब्त किया गया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्यवाही जारी है। ख़बर आजतक से बात करते हुए उत्पाद विभाग के अधिकारी ने बताया की यहां से तैयार शराब को स्थानीय बाजार के साथ-साथ बिहार के बाजारों में भी खपाया जाता था। दिवाली के मौके पर शराब की बढ़ती मांग को देखते हुए यह फैक्ट्री अवैध देशी और विदेशी शराब को पूरी गति से बना रही थी। लेकिन फैक्ट्री संचालक की मंशा पर तब पानी फिर गया जब उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर उक्त फैक्ट्री पर छापा मार कर सारा खेल बिगाड़ दिया।

Related posts

झारखंड: मेधावी छात्रों को दिए 1.32 करोड़-लैपटॉप और मोबाइल फोन, पुरस्कार योजना को लेकर सीएम सोरेन ने कही ये बात

admin

कार्तिक उरांव का अधूरा कार्य है- “डिलिस्टिंग”

admin

भाजपा कार्यकर्ताओं ने लालपुर स्थित हनुमान मन्दिर में सफ़ाई कर चलाया स्वच्छता अभियान

admin

Leave a Comment