झारखण्ड बोकारो

आर एम एच पी के बकेट व्हील रिक्लेमर मशीन का नवीनीकरण

डिजिटल डेस्क

बोकारो (ख़बर आजतक): नवीनीकृत आर एम एच पी के बकेट व्हील रिक्लेमर मशीन का उद्घाटन आज दिनाँक 06 नवंबर को अधिशासी निदेशक (संकार्य ) श्री बीरेंद्र कुमार तिवारी के द्वारा किया गया. लगभग पैंतीस साल पुराने बकेट व्हील रिक्लेमर मशीन के डी सी ड्राइव  सिस्टम को ए सी ड्राइव सिस्टम में बखूबी ढंग से पूर्णतः आंतरिक संसाधनों की मदद से प्रतिस्थापित किया गया. इस मशीन  के द्वारा एस एम एस और आर एम पी को लाइम स्टोन तथा डोलोमाइट की सप्लाई की जाती है जिसका संयंत्र के उत्पादन प्रक्रिया में बहुत ही अहम् भूमिका होती है. नवीनीकृत प्रणाली सुचारु रूप से उत्पादन की प्रक्रिया में अपनी भूमिका निभा रही है.

श्री धनञ्जय कुमार मुख्य महा प्रबंधक ( आर एम एच पी ) के नेतृत्व में महा प्रबंधक ( आर एम एच पी ) श्री जे दासगुप्ता और श्री प्रेम प्रकाश के पर्यवेक्षण में एक टीम का गठन किया गया. मुख्य महा प्रबंधक ( विद्युत् ) श्री डी सरकार तथा मुख्य महा प्रबंधक ( यांत्रिक ) श्री वी के सिंह के टीम के समन्वय से इस कार्य को बहुत ही कम समय में पूरा किया गया.

अधिशासी निदेशक (संकार्य ) ने आर एम एच पी के बकेट व्हील रिक्लेमर मशीन के नवीनीकरण से जुड़े सभी सदस्यों को बधाई दी तथा कहा कि  इसी तरह से आंतरिक संसाधनों की मदद से हमेशा कुछ नया करने के लिए सभी लोगों को सोचना चाहिए

Related posts

ऐतिहासिक मतों के साथ तीसरी बार जीत हाशिल करेंगे बिरंची नारायण : ढुलू महतो

admin

Outstanding results of DPS Bokaro in CBSE XII –2024

admin

पेटरवार के व्यापारी सुशील अग्रवाल पर लूटपाट की नियत से 10 अपराधिओं नें किया हमला

admin

Leave a Comment