झारखण्ड राँची

धनतेरस व दीपावली को जोर-शोर से मनाने के लिए व्यापारी और उपभोक्ता उत्साहित: किशोर मंत्री

आज पूरे विश्व में भारतीय उत्पादों के प्रति आकर्षण व विश्वास का माहौल बना है: परेश गट्टानी

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): धनतेरस और दीपावली के मौके पर स्थानीय दुकानदारों के प्रोत्साहन हेतू गुरुवार को झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने मूर्ति, मिट्टी के दीया, बर्तन, पूजा सामग्री समेत अन्य उत्पाद के विक्रेताओं से मिलकर बाजार की स्थिति का जायजा लिया और उन्हें प्रोत्साहित किया। चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि धनतेरस और दिवाली को जोर-शोर से मनाने के लिए व्यापारी और उपभोक्ता दोनों बेहद उत्साहित हैं। इस वर्ष व्यापारियों ने बड़े पैमाने पर ग्राहकों की माँग और पसंद को पूरा करने के लिए व्यापक तैयारियाँ की हैं। उपभोक्ता इस त्यौहार गर्व से स्थानीय उत्पाद की खरीदी करें। यदि हम वोकल फॉर लोकल के संकल्प के साथ देश में बने उत्पादोें का उपयोग करें तो न सिर्फ भारत एक मैनुफैक्चरिंग हब बनेगा बल्कि इससे अर्थव्यवस्था को भी गति मिलेगी।

इस दौरान चैंबर महासचिव परेश गट्टानी ने शहरवासियों से इस त्यौहार वोकल फॉर लोकल का संकल्प लेते हुए अपने जरूरत की सामान स्थानीय दुकानदारों से खरीदने की अपील की। यह भी कहा कि आज पूरे विश्व में भारतीय उत्पादों के प्रति आकर्षण और विश्वास का माहौल बना है। केवल समाज के स्थानीय छोटे दुकानदारों से सामान खरीदने से एक ओर जहाँ व्यापारियों को इस समय में अपने व्यवसाय को जीवित रहने की ताकत मिलेगी वहीं व्यापारियों के साथ जुड़े लाखों लोगों की आजीविका भी बनी रहेगी।

इस दौरान सह सचिव अमित शर्मा और शैलेश अग्रवाल ने संयुक्त रुप से कहा कि शहरवासी इस धनतेरस और दीवाली के साथ आनेवाले त्यौहारों में स्थानीय निर्मित वस्तुओं को केवल खरीदें नहीं बल्कि साथ में अपने मित्रों, रिश्तेदारों के बीच इसका प्रचार भी करें। शहरवासियों से आग्रह है कि ऑनलाइन सामग्री नहीं लें। बाजार जाकर अपने जरूरत की सामान खरीदें, इससे बाजार में रौनक बढेगी।

Related posts

CISF conducts Mock Drill on Fire Prevention and Safety at DPS Bokaro

admin

गोमिया से 39 श्रद्धालुओं का जत्था बाबा अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना

admin

राजधानी के किशोरगंज चौक पर भी सुरक्षित नहीं है व्यवसायी: संजय सेठ

admin

Leave a Comment