कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो बोकारो

खुशी के पर्व में बेबसी का गम:हमारी तो किस्मत में ही अँधेरा लिख दिया गया, हम क्या दीवाली मनाएँ

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक): हमारी तो किस्मत में ही अँधेरा लिख दिया गया, हम क्या दीवाली मनाएँ|
ठंड, बारिश और गर्मी तिरपाल में ही कट रही जिंदगी, दीपावली जैसा पर्व भी उदासी में ही मनेगा.खुशियों का त्योहार है दीपावली। पर्व की खूबी भी यही है, जिनके हिस्से में कम रोशनी है ऐसे घर भी जगमगा उठते हैं इस दिन। दीपक से निकलने वाला प्रकाश पुंज भी एकरूपता का संदेश देता है। वैसे तो कोई भी ऐसा तबका नहीं रहा, जिसने संक्रमण के सितम काे न झेला हो। इतना जरूर है कि मेहनतकश लोगों के हिस्से में ज्यादा परेशानियाँ आईं और वह सिलसिला अभी थमा भी नहीं है। तंगहाली और बेबसी जरूर हारती जा रही है, लेकिन शहर में ऐसे भी हिस्से हैं जहाँ दीपावली की खुशियों के बीच जिंदगी का संघर्ष देखने को मिल ही जाता हैं, ऐसे ही एक दृश्य शनिवार को गोमिया चौक पर देखने को मिला चारो ओर दुकानें सजी है, लोग अपने अपने परिवार और बच्चो के साथ कीमती सामान खरीदारी करने में लगे थे कही आतिशबाजी और पटाखे खरीदकर लोग अपने बच्चो के चेहरे पर मुस्कान बिखेर रहे थे तो कहीं मिठाइयों के डब्बे लेकर दीवाली की खुशी मानने को आतुर थे इसी बीच एक बेबस बचपन अपने पेट की भूख मिटाने के जुगत में इन सक्षम लोगों और दुकानदारों द्वारा फैलाए गए कचड़े और गंदगी को उठकर एक बॉस्केट जैसे डब्बे में डाल कर दूर तलक ले जाकर फेक कर 2, 5रुपए पा कर फूली न समा रही थी,ऐस लगा जैसे इन पैसों के मिलने से ही इनकी दीवाली मनी….

Related posts

चिन्मय मे चैटिंग प्रतियोगिता प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, 12 विभिन्न विद्यालयों के 200 से अधिक बच्चों ने लिया भाग

Nitesh Verma

विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में रोटी बैंक यूथ क्लब ने किया ओल्ड एज होम में पौधरोपण

Nitesh Verma

6 जनवरी को पतरातू, रामगढ़ में केंद्रीय समिति का बैठक सह शपथ ग्रहण

Nitesh Verma

Leave a Comment