झारखण्ड राँची राजनीति

कमलेश सिंह ने किया गया वादा निभाया, छठ घाट पर डीप बोरिंग व मोटर की गई व्यवस्था

नितीश_मिश्र

राँची/हुसैनाबाद(खबर_आजतक): गत वर्ष छठ घाट पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान हैदरनगर के विजेता क्लब व जगराता क्लब के सदस्यों ने छठ घाट के समीप नाली निर्माण व पानी की समस्या को देखते हुए डीप बोरिंग की माँग की थी। विधायक कमलेश कुमार सिंह ने दोनो कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराने का वादा किया था। गत माह ₹700,000 की लागत से नली का निर्माण करा कर विधायक ने एक वादा पूरा कर दिया। जबकि छठ महापर्व के पूर्व ही 500 फिट डीप बोरिंग के अलावा मोटर आदि की व्यवस्था कर दोनो वादा पूरा करने का काम किया है।

विधायक प्रतिनिधि अजीत सिंह ने कहा कि विधायक कमलेश कुमार सिंह जो वादा करते हैं, उसे पूरा भी करते हैं। उन्होंने गत वर्ष जितने छठ घाटों पर घोषणा की थी, उसे छत के आने से पहले पूरा कर दिया है जिसमें हैदरनगर के मुख्य छठ घाट के अलावा अन्य दर्जनों छठ घाट का निर्माण विभिन्न गाँव में किया गया है। हैदरनगर छठ घाट पर बोरिंग व मोटर की व्यवस्था करने के लिए विजेता क्लब व जगराता क्लब के सदस्यों ने विधायक कमलेश कुमार सिंह का आभार जताया है।

Related posts

कुवैत से 16 दिनों बाद गांव आया प्रवासी मजदूर का शव, परिजनों के चित्कार से गमगीन हुआ माहौल

admin

दुःखद : नहीं रहे कसमार के चर्चित शिक्षाविद एवं वेद शास्त्रों के ज्ञाता पंडित सत्यरंजन मुखर्जी

admin

बोकारो जिला सॉफ्टबॉल संघ का गठन, प्रकाश कुमार बने अध्यक्ष

admin

Leave a Comment