कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

तेनुघाट: पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल डीएसपी से मिला, कार्रवाई की मांग की

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक): पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल बेरमो के एसडीपीओ वशिष्ट नारायण सिंह से मिला। पत्रकारों ने पेटरवार के पत्रकार राकेश कुमार शर्मा के साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट किये जाने के विरोध में एक स्मार पत्र सौंपा। एआईएसएमजेडबलूए के अध्यक्ष प्रशांत कुमार सिन्हा, जेयूजे के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित गोमिया पत्रकार संघ के पदाधिकारी ने एसडीपीओ से आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की। पत्रकार प्रशांत कुमार ने ज्ञापन में कहा गया है कि 16 नवंबर को न्यूज चैनल के पत्रकार राकेश कुमार शर्मा के द्वारा एक सामाचार प्रसारित गया था। जिसके बाद कुछ लोगों के द्वारा श्री शर्मा के साथ मार पीट किया और जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पेटरवार थाना में मामला दर्ज कराया गया है।

एसडीपीओ ने पत्रकारों को आश्वासन दिया कि आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। पत्रकार निर्भीक होकर अपना काम करें। पत्रकार समाज का एक महवपूर्ण हिस्सा है। समाज में जुड़ी हुई घटना को समाज में लाना उनका कर्त्तव्य है। पुलिस प्रशासन हमेशा पत्रकार की सुरक्षा के लिए खड़ी है । मौके पर अनंत कुमार, नागेश्वर महतो, सुभाष कटरियार, मृत्युंजय मिश्रा, ललित मिश्रा, बैद्यनाथ शर्मा, मिथलेश कुमार, विजय साव, राजकुमार सोनी, संजय कुमार, चुमन कुमार, अनील चौधरी, नरेश कुमार, शिव शंकर नोनिया, मुकेश कुमार सहित कई अन्य पत्रकार शामिल थे।

Related posts

पेटरवार में कई संगठनों ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस

Nitesh Verma

एसबीयू बना राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने वाला राज्य का पहला निजी विश्वविद्यालय

Nitesh Verma

ग्राम विकास के द्वारा ही राष्ट्र की उन्नति संभव: डॉ प्रदीप वर्मा

Nitesh Verma

Leave a Comment