कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

10 करोड़ से ज्यादा राशि की लागत से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत दस ग्रामीण पथों का सुदृढ़ीकरण किया जायेगा : डॉ. लंबोदर

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो की विशेष अनुशंसा पर गोमिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले पेटरवार प्रखंड में 10 करोड़ से ज्यादा राशि की लागत से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत दस ग्रामीण पथों का सुदृढ़ीकरण किया जायेगा। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत पेटरवार प्रखंड के ओरदाना मुख्य पथ से पेपरों दह तक एक एक किलोमीटर पथ का सुदृढ़ीकरण 57 लाख 28, हजार 5 सौ रूपये, पी डबल्यू डी कसमार पथ से कोनार बेड़ा तक 3 किलोमीटर, खत्री टोला चरगी के पी एम जी एस वाई मुख्य पथ से एटके तक 1 .300 किलोमीटर पथ, लुकैया कोजरम मुख्य पथ से लुकैया ग्राम तक एक किलोमीटर, सिल्ली साडम आर ई ओ पथ से बूढ़ी सराय से पत्थल छिड़वा चापी तक 3.850 किलोमीटर, लेपो से मूंगा सरला तक 2.700 किलोमीटर, तेनु पेटरवार पथ से महली जारा भाया केंदुवा डीह गोनिया पखना तक 2.400 किलोमीटर, पेटरवार तेनु पथ से ओसाम तक 2.140 किलोमीटर, खेतको पथ से गररी पथ तक 2.250 किलोमीटर और तेनु पेटरवार पथ से छतर बोरवा स्कूल तक 2.500 किलोमीटर पथ का सुदृढ़ीकरण 10 करोड़ 24 लाख 80 हजार 2 सौ रूपये की लागत से कराई जाएगी।

Related posts

कोल इंडिया के सीवीओ ने किया सीएमपीडीआई का दौरा

admin

जेसीआई रांँची ने किया एक्सपो कार्यालय का शुभारंभ

admin

हटिया विधानसभा राजधानी का क्षेत्र होने के बावजूद विकास में काफी पिछड़ा हुआ: शाहदेव

admin

Leave a Comment