कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

गोमिया : लुगुबुरु घण्टाबॉडी धोरोमगढ़ दो दिवसीय अंतराष्ट्रीय सरना धर्म महासम्मेलन में पहुंचे मुख्यमंत्री

रिपोर्ट : प्रशांत अम्बष्ठ

गोमिया (ख़बर आजतक): बोकारो जिले के ललपनिया स्थित लुगू बुरु घण्टाबॉडी धोरोमगढ़ में 23 वां दो दिवसीय अंतराष्ट्रीय सरना धर्म महासम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में झारखंड सहित ओडिशा, छत्तीसगढ़ बंगाल के अलावे पूरे देश विदेश के श्रद्धालु शामिल हुए थे।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व विशिष्ट अतिथि के रूप में मंत्री चम्पई सोरेन,मंत्री बेबी देवी, दर्जा प्राप्त मंत्री योगेंद्र प्रसाद , पूर्व विधायक बबिता देवी भी मौजूद थे।

मंच पर लुगुबुरु घण्टाबॉडी धोरोमगढ़ समिति के लोगो के द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को पारम्परिक रीतिरिवाज के साथ गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया।
सर्वप्रथम मुख्यमंत्री ने संथालियों के धर्मस्थल के रूप में प्रसिद्ध लुगुबाबा मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए सूबे में अमन चैन की दुआएं मांगी,ततपश्चात उन्होंने मंच के माध्यम से संथाली भाषा मे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आदिवासियों के विकास और उत्थान के लिए सरकार दृढसंकल्पित है।सरकार ने आदिवासियों के लिए बहुत सारे कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम किया है।उन्होंने कहा कि राज्य में महिलाओं को स्वाबलंबी बनाने का कार्य किया जा रहा है।जेएसएलपीएस के माध्यम से हो या फूलोझानो योजना के माध्यम से,सभी जगहों पर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि सरकार रोजगार के प्रति गंभीर है।सरकार राज्य के युवाओं को बहुत सारे योजनाओं के माध्यम से आत्मनिर्भर बना रही है।उन्होंने कहा कि सरकार गरीब दलित,पिछड़ावर्ग, एवं आदिवासियों के मेधावी बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाने के प्रति दृढसंकल्पित है।सरकार ऐसे मेधावी बच्चों के पढाई में होने वाले सभी खर्चो का वहन करेगी।उन्होंने कहा कि अगर संथाली समाज को आगे बढ़ना है तो उन्हें अपने बच्चों को आईईएस,आईपीएस, डॉक्टर, इंजीनियर जैसे सभी क्षेत्रों में भेजना होगा।उन्होंने डीवीसी के द्वारा प्रस्तावित 1500 मेगावाट हाईडल प्लांट के बारे में कहा कि जब तक हेमंत सोरेन है, तब तक यहां हाईडल प्लांट नही बनेगा,क्योंकि लुगुबुरु घण्टाबाड़ी धोरोमगढ़ संथाल आदिवासियों का आस्था का केंद्र है,और आस्था के साथ खिलवाड़ कभी नही होने देंगे।
मौके पर बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी, उपविकास आयुक्त कृतिश्री जी,डीआइजी बोकारो कन्हैया लाल मयूर पटेल,पुलिस कप्तान प्रियदर्शी आलोक,बेरमो एसडीएम शैलेश कुमार, डीएसपी बीएन सिंह सहित प्रशासन के अन्य लोग मौजूद थे।

Related posts

जूनियर विश्व कबड्डी विजेता सागर का बोकारो आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

admin

DPS Bokaro organises ‘Star Chef Competition’ Promoting Holistic Learning

admin

चिन्मय विद्यालय में चिन्मय विजन प्रोगाम रिफ्रेमिंग वैल्यू एजुकेशन विषय पर कार्यशाला का आयोजन

admin

Leave a Comment