झारखण्ड बोकारो स्वास्थ

जिले भर के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में खुलेगा एडोलिसेंस हेल्थ सेंटर

एडोलिसेंस एंड यूथ फैमिली हेल्थ सर्विस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बोकारो (ख़बर आजतक): शनिवार को द हाईवे और्चिड रेस्टोरेंट में सिविल सर्जन बोकारो डा. दिनेश कुमार की अध्यक्षता में एडोलिसेंस एंड यूथ फैमिली हेल्थ सर्विस (AYFHS) कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें एनएचएम एवं एनयूएचएम प्रबंधन इकाई एवं शहरी स्वास्थ्य केंद्र के सभी शहरी लोक स्वास्थ्य प्रबंधक, एमओ, जीएनएम, एएनएम शामिल हुए। जिसमें विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य 10 से 19 वर्ष के सभी बच्चों में होने वाली विभिन्न प्रकार की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई एवं उनके स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर किस प्रकार उन्हें ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित किया जा सके। इस संबंध में अवगत कराया गया, क्योंकि इस आयु वर्ग के लोगों में यौन संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है जिस पर सही मार्गदर्शन नहीं मिलने के कारण बच्चे मानसिक रूप से असहज हो जाते हैं। इस तनाव की स्थिति में उनके स्वास्थ्य एवं शिक्षा पर काफी प्रभाव पड़ता है। इन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए शहरी क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में एडोलिसेंस हेल्थ सेंटर खोलने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी स्वास्थ्य केंद्रों में प्रत्येक माह के 08 तारीख को एडोलिसेंस हेल्थ डे के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया।

Related posts

बीपीसीएल प्रबंधन मजदूरों और स्थानियों का शोषण बंद करें : सचिन महतो

admin

लव जिहाद : तबाह होने बच गई एक नाबालिग बेटी की जिंदगी, जानिए क्या है मामला

admin

चम्पाई सोरेन को ट्वीट कर जेएसएससी सीजीएल परीक्षा की तिथि अतिशीघ्र घोषणा करने का किया निवेदन: दुर्गेश यादव

admin

Leave a Comment