कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो राजनीति

गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने 2 करोड़ से ज्यादा की लागत से निर्मित योजनाओं का किया शिलान्यास

रिपोर्ट : पंकज सिन्हा

पेटरवार (ख़बर आजतक) : पेटरवार प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में 2 करोड़ से ज्यादा की लागत से निर्मित होने वाली तीन विकास योजनाओं का भूमि पूजन बुधवार को गिरिडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और गोमिया विधायक लंबोदर महतो ने संयुक्त रूप से शिलान्यास किया। जिन विकास योजनाओं का भूमि पूजन किया गया उनमें राज्य संपोषित योजना के तहत 64 लाख 12 हजार रूपये की लागत से निर्मित होने वाली एन एच 23 पेटरवार गागी से खत्री टोला भाया मठ टोला व केवट टोला तक 1.200 किलोमीटर पथ का सुदृढ़ीकरण, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 47 लाख 24 हजार रूपये की लागत से बनने वाली पेटरवार मठ टोला से तेनु चौक दुर्गा मंदिर भाया बाजार टांड़ तक पथ सुदृढ़ीकरण और प्रखंड के अरजुवा पंचायत में डी एम एफ टी योजना मद की राशि 96 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाली अरजुवा पंचायत सचिवालय का निर्माण शामिल है। इस दौरान ग्रामीणों ने पेटरवार एन एच 23 पर सांसद और विधायक को 51 किलो ग्राम के फूल से बनी माला पहनाकर किया जोरदार स्वागत ।
मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रहलाद महतो, माला कुमारी,अरजुवा पंचायत की मुखिया उर्मिला देवी, पंसस रश्मि सेठी, पूर्व पंसस बैजनाथ महतो, रितेश बासके, मुमताज अंसारी, श्रीधर महतो, प्रो. हेमंत कुमार महतो, रतन महतो, गोपाल महतो, रितेश कुुुमार सिन्हा, ओम प्रकाश सहगल, संटू सिंह, चंदन सिन्हा, सुरेश महतो, भदरू महतो, अखिलेश्वर महतो, राजू सिन्हा, जीवन जगरनाथ, बलदेव महतो सहित अन्य मौजूद रहे।

Related posts

काँग्रेस के झारखण्ड चुनाव प्रभारी मीर अहमद और प्रदेश अध्यक्ष सुरेश बैठा घर पहुँचे

admin

संजय सेठ से मिले बांग्ला समाज प्रतिनिधि, भावनाओं को दिया स्वर

admin

खनन विभाग ने जांच अभियान में बिना परिवहन चालान के बालू लदे 3 ट्रैक्टरों को पकड़ा

admin

Leave a Comment