कसमार गोमिया झारखण्ड बोकारो

पूर्व सांसद रवीन्द्र कुमार पाडेंय के आवास में नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन

बेरमो (ख़बर आजतक): पूर्व सांसद रवीन्द्र कुमार पाडेंय के आवास में सोमवार को मकर संक्रराति के अवसर पर नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया, कार्य क्रम मे गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के विभिन्न ़प्रखंडो से काफी संख्या में महिला और पुरुष उपस्थित थे सभी अतिथिओं को श्री पाडेंय स्वागत करते हुए नव वर्ष और तिल संक्रांत पर बधाई देते हुए कहा सत्र 2024 देश व राज्य के लिए काफी महत्व पूर्ण है,जिसमे अयोध्या मे श्री राम मन्दिर का उदघाटन के अलावा सत्र 2024 मै संसदीय चुनाव है जो देश को दिशा और दशा मे बदलाव आयेगा,इस अवसर पर सामुहिक भोज मे दही,चुटे,तिलकुट का लोगो ने ग्रहण किया,कार्य क्रम मे भाजपा के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलो के लोग भी सामुहिक भोज मे शामिल हुए ,मौके पर बोकारो जिला बीस सुत्री के पूर्व उपाध्यक्ष लक्षमण नायक,एल मिश्रा,मिथलेश तिवारी,शिव शंकर दुबे,बिनोद सिंह,मंटू यादव आदि मौजूद थे.

Related posts

मेडिकल जांच के नाम पर अब नहीं होगी एक भी ठेका मजदूर की छँटनी, ग्रुप इन्सुरेन्स पर भी मजदूरो की जीत: राजेंद्र सिंह

admin

धनबाद : सामान्य प्रेक्षक ने की प्रीसाइडिंग ऑफिसर डायरी की स्क्रूटनी

admin

सत्यानन्द भोक्ता ने किया भूषण ऑटोमोबाइल – अतुल ऑटो डीलर का शुभारंभ

admin

Leave a Comment