झारखण्ड राँची

श्री महावीर मंडल राँची महानगर ने “हर घर राम हर घर हनुमान” कार्यक्रम के तहत 25 हजार श्री राम ध्वज का वितरण

22 जनवरी को रामोत्सव के रूप में मनाएँ: कुणाल अजमानी

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): श्री महावीर मंडल राँची महानगर अयोध्या में हो रहे राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा को राम महोत्सव के रूप में पूरे राँची में मना रहा है एवं 22 जनवरी को श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर मैन रोड में सुबह से ही भव्य आयोजन करेगा। श्री महावीर मंडल राँची महानगर के मुख्य कार्यक्रम हर घर राम हर घर हनुमान कार्यक्रम के तहत गुरूवार को महानगर के संयोजक डॉ दिलीप सोनी, प्रवक्ता बादल सिंह एवं मंत्री विपिन बर्मन के द्वारा राँची के हिंदपीढ़ी, महावीर धाम काँके रोड, महावीर मंडल धावन नगर काँके रोड माँ भवानी क्लब काँके रोड, महावीर मंडल हातमा, महावीर मंडल मिशन गली, पहाड़ी मंदिर, महावीर मंडल रातू रोड, छोटानागपुर रामनवमी पूजा समिति रातू रोड बढाई टोला रातू रोड, विश्वनाथ मंदिर पिस्का मोड़, महावीर मंडल हेसल अखाड़ा, महावीर मंडल अलकापुरी रातू रोड, महावीर मंडल पुंदाग, महावीर मंडल लबातु टोली पुंदाग, महावीर मंडल शंकर बाबा पटेल चौक पुंदाग, महावीर मंडल अरगोड़ा, सरना टोली पुंदाग, महावीर मंडल डोरंडा, महावीर मंडल हिनू , मारवाड़ी युवा मंच सहित विभिन्न मंदिरों एवं अखाड़ाधारियों के बीच में लगभग दस हजार राम ध्वज का वितरण करते हुए 22 जनवरी को राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर मेंन रोड में हो रहे प्रमुख आयोजन एवं कार्यक्रमों में सबको भाग लेने हेतू आमंत्रित किया गया।

श्री महावीर मंडल राँची महानगर के अध्यक्ष कुणाल अजमानी ने कहा कि 22 जनवरी को राम महोत्सव के रूप में मनाएँ, हर घर राम ध्वज लगाए व दीप प्रज्ज्वलित कर प्रभु श्रीराम का स्वागत करें।

Related posts

डीपीएस चास में लोकतांत्रिक विधि से जूनियर छात्र-परिषद् का गठन, प्रमेश हेड बॉय व सरन्या हेड गर्ल चुनी गई

admin

अभाविप का “छात्र गर्जना” कार्यक्रम आयोजित, बोले याज्ञवल्क्य – “5 वर्षों में सिर्फ हेमन्त, बसंत व कल्पना का हुआ विकास”

admin

डीएवी सेक्टर 6 में संविधान दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों ने शपथ ली

admin

Leave a Comment