खेल झारखण्ड बोकारो शिक्षा

तीन दिवसीय अंतर्महाविद्यालय स्पोर्ट्स मीट ‘स्पर्धा – 2024’ का समापन व पुरस्कार समारोह संपन्न

रजनीश कुमार (वन प्रमंडल पदाधिकारी, बोकारो)

बोकारो (ख़बर आजतक) : शनिवार को गुरु गोबिंद सिंह एजुकेशनल सोसायटीज़ टेक्निकल कैंपस इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कालेज बोकारो में तीन दिवसीय अंतर्महाविद्यालय स्पोर्ट्स मीट ‘स्पर्धा – 2024’ का समापन व पुरस्कार समारोह संपन्न हुआ। साथ ही एक पखवाड़े का खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ। पुरस्कार समारोह के मुख्य अतिथि बोकारो के वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार रहे। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। कालेज निदेशक डॉ प्रियदर्शी जरुहार ने मुख्य अतिथि के साथ संस्थान अध्यक्ष तरसेम सिंह, सचिव सुरेंद्र पाल सिंह, समाज सेविका ज्योतिर्मय डे का स्वागत किया। निदेशक महोदय ने अपने भाषण में छात्रों को खेलकूद में शरीक होने के लिए प्रोत्साहित किया तथा विजेताओं को बधाई दी। वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार ने बताया कि खेलकूद हममें लीडरशिप के गुण पैदा करते हैं। ‘कहा की इसके अलावा खेलकूद से विद्यार्थियों का स्वास्थ्य व मस्तिष्क सुदृढ़ होता है। स्पर्धा – 24’ में क्रिकेट, वालीबाल, बास्केटबॉल, टेबल टेनिस, कैरम, चेस, शाटपुट खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अंजलि कुमारी को कालेज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला। इस प्रतियोगिता में राजकीय महिला पोलीटेक्निक की 16 छात्राओं ने भाग लिया तथा कैरम खेल में रनर-अप पुरस्कार लिया। स्पोर्ट्स टीचर श्री कुमार श्रृषभ तथा समन्वयक प्रो. सुमीत कुमार, प्रो. गौतम कुमार, प्रो. अनुप्रिया, प्रो. अपूर्वा सिन्हा का विशेष योगदान रहा।

Related posts

महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के मद्दे नजर ब्रेस्ट कैंसर एवं सर्विकाल कैंसर के प्रति जागरूकता सह जांच शिविर का आयोजन

admin

कसमार : स्वास्थ्यकर्मी व सेविकाओं को दिया गया प्रशिक्षण

admin

बोकारो नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की  पहली  बैठक का आयोजन

admin

Leave a Comment