गोमिया झारखण्ड बोकारो

ऐतिहासिक होगा साड़म में नरसिंह मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह : माधवलाल सिंह,

गोमिया (ख़बर आजतक): गोमिया प्रखंड के साड़म मड़ई टोला स्थित नरसिंह मंदिर प्रांगण में आगामी नौ मार्च से होने वाले पांच दिवसीय श्री श्री नरसिंह मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर सूबे के पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह की अध्यक्षता में रविवार को ग्रामीणों की बैठक आहूत हुई। जिसमें आगामी नौ मार्च से 13 मार्च तक होने वाले पांच दिवसीय महायज्ञ को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया। इस संबंध में पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने कहा कि यहां आयोजित होने वाला पांच दिवसीय महायज्ञ ऐतिहासिक होगा,और इसके लिए प्रत्येक ग्रामीणों को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में महायज्ञ का बहुत ही बड़ा महत्व है।महायज्ञ के समय पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बन जाता है।लोग इस दौरान पुण्य के सागर में आस्था की डुबकी लगाते हैं। उन्होंने सभी ग्रामीणों को महायज्ञ में बढ़ चढ़कर सहयोग करने का आह्वाहन भी किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस नरसिंह मंदिर में भगवान नरसिंह के साथ साथ शिव-पार्वती एवं लक्ष्मी-गणेश की भब्य मूर्ति की स्थापना के लिए प्राण प्रतिष्ठा एवं विराट यज्ञ का आयोजन किया जाएगा।महायज्ञ के प्रथम दिन ग्रामीणों के द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी,और इसके साथ ही पांच दिवसीय महायज्ञ की शुरुआत हो जाएगी। बैठक के उपरांत महायज्ञ के सफल संचालन के लिए एक कमिटी का गठन भी किया गया।
मौके पर पूर्व जिप सदस्य प्रकाशलाल सिंह, पंसस विष्णुलाल सिंह, उमेशलाल सिंह,शालिग्राम उपाध्याय, धनेश्वर प्रसाद,अभिषेक लाल सिंह, अशोक राम,पवन सिंह,मनोज उपाध्याय, अवधेश तिवारी, बालमकुंद उपाध्याय,अजय भंडारी, सुनील प्रजापति, राजकुमार प्रजापति,बबलू राम,बसंत राम आदि मौजूद थे।

Related posts

चिन्मया विद्यालय में नेत्र जांच शिविर के दूसरे दिन सैकड़ों बच्चों की गई जाँच

Nitesh Verma

एसबीयू में एक दिवसीय सेमिनार आयोजित

Nitesh Verma

प्रखंड का कार्यालय एगारकुंड में गुरु गोष्ठी का आयोजन

Nitesh Verma

Leave a Comment