Uncategorized

500 साल के बाद सनातनियों का हुआ सपना साकार: सनातन महापंचायत

रिपोर्ट :नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): श्री सनातन महापंचायत द्वारा अयोध्या में श्री राम मंदिर भव्य निर्माण अयोध्या में प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा पूजन को लेकर श्री सनातन महापंचायत के राज्य संयोजक ललित नारायण ओझा के नेतृत्व में रविवार को पिस्का मोड़ विश्वनाथ मंदिर हजारों की संख्या में शोभायात्रा निकल गई जिसमें मुख्य रूप से सांसद संजय सेठ, राँची विधायक सी पी सिंह, हटिया विधायक नवीन जयसवाल, महानगर के पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजय कुमार जयसवाल, भाजपा के वरिष्ठ नेता कृपा शंकर सिंह, मृत्युंजय शर्मा, वरूण साहू, कुमुद झा, बिंदूल वर्मा शामिल हुए।

सनातन महापंचायत के प्रदेश संयोजक ललित नारायण ने सभी अतिथियों को तलवार और अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। इस दौरान पिस्का मोड़ विश्वनाथ मंदिर से दो हजारों की संख्या में सनातनी रामभक्त राम पताका लेकर श्री प्रभु श्री राम के जय घोष करते हुए भजन कीर्तन करते ढोल नगाड़े के साथ रातू रोड़, काली मंदिर, बजरंग बली मन्दिर, मां दुर्गा मंदिर, महावीर चौक होते हुए संकट मोचन हनुमान मंदिर मेन रोड पहुँचकर पूजा अर्चना कर पुन: वापस महावीर चौक में समापन किया गया।

इस दौरान ललित नारायण ओझा ने बताया कि सोमवार को पंडरा मुख्य बाजार महावीर मंदिर में राजा राम की आरती बनारस के अर्चको के द्वारा की जाएगी साथ ही साथ कवि एवं भजन संध्या का आयोजन होगा और महाप्रसाद वितरण के साथ संपन्न होगा।

वहीं सनातन महापंचायत के सदस्यों ने राजधानी सहित सभी सनातनी भाई बहनों से बढ़ ‐ चढ़कर सोमवार के कार्यक्रम में अपने – अपने मंदिरों में सजाकर भाग लेने का अनुरोध किया है। इस शोभायात्रा के मार्ग में आने वाले सभी रामभक्तों को 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने के लिए दिया वितरित किया गया। इस दौरान सनातनी रामभक्तों में राँची के विभिन्न संगठन एवं राँची के आम नागरिक जोश के साथ सम्मिलित हुए।

राँची चैंबर ऑफ कामर्स, झारखंड जनशक्ति मजदूर यूनियन, राँची ब्रोकर एसोसिएशन, आरजीटीए, झारखंड मोटर फेडरेशन, झारखंड लेखक संघ, महावीर मंडल पंडरा, महावीर मंडल ओझा मार्केट, जोड़ा मंदिर हेहल सहित अन्य संगठनों ने भाग लिया।

इस अवसर पर राँची चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय माहुरी, उदय चौधरी, फिरंगी साव, संतोष सिंह, चंदन प्रजापति, मदन गुप्ता, लखन साहू, रामीकबाल चौधरी, राजकुमार जयसवाल, सुनील सिंह, रणजीत तिवारी, सुजीत कुमार जयसवाल, मनोहर चौधरी, मनोज कुमार, ध्रुव चौरसिया, होडिल राय, बाली राय, संजय यादव, गौरी शंकर, महेंद्र यादव, राजकुमार राय, दिनेश राय, मनोज पासवान, माखन पासवान, बालिंदर यादव, सतेंद्र यादव, मिठू तिवारी, नन्हे सिंह, जोगी कुशवाहा, रमता पांडेय, दिनेश चौबे मौजूद थे।

Related posts

खेलो इंडिया वूमेन लीग के लिए एमजीएम स्कूल टीम का गठन

admin

अंतरराष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन 23 से 27 अगस्त तक खेलगाँव में

admin

ब्रेकिंग : धनबाद से अजय दुबे और बोकारो से मंजूर अंसारी या श्वेता सिंह हो सकती है उम्मीदवार

admin

Leave a Comment