झारखण्ड बोकारो

चिन्मय विद्यालय में 75वें गणतंत्र दिवस के साथ ही 46 वाॅ वार्षिक क्रीड़ा उत्सव का शुभारंभ

बोकारो (ख़बर आजतक): 26 जनवरी के प्रातः काल की मंगल बेला में चिन्मय विद्यालय बोकारो में 75वा गणतंत्र दिवस धुम धाम एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस शुभ घड़ी की मुख्य अतिथि परम पूज्य स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती थी। इसके अतिरिक्त विशिष्ट सम्मानित अतिथि महेश त्रिपाठी (सचिव), आर. एन मल्लिक (कोषाध्यक्ष) भी उपस्थित थे। विद्यालय की छात्राओं ने सुंदर परेड का प्रदर्शन कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया । उपस्थित अभिभावको की भीड़ को संबोधित करते हुए प्राचार्य सूरज शर्मा ने अपने स्वागत भावभक्ति में कहा कि 75वीं गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई। सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस भवन-भूषण-भव्य-दिव्य भारतवर्ष के वंदन एवं अभिनंदन का दिवस है। इस अवसर पर हमें अवश्य ही आत्मावलोकन करना चाहिए कि राष्ट्र के विकास में हमने क्या योगदान दिया है। , हमें राष्ट्र के प्रति कृतज्ञ होना चाहिए कि आज जो हम गरिमा पूर्ण जीवन जी रहे हैं वह राष्ट्र की ही भेंट है। उन्होंने चिन्मय विद्यालय की उपलब्धि की चर्चा करते हुए कहा कि हमारा विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। यहां के छात्र सभी प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं में अव्वल दर्जे से उत्तीर्ण हो रहे हैं अदिति झा यहां की छात्रा हाल ही में यू.पी.एस.ई0 द्वारा आयोजित आई.आर.एस परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त की है 68वीं बी.पी.एस.ई0 में भी यहां के दो छात्र अच्छे रैंक से उत्तीर्ण हुए हैं । 2023 की यू.पी.एस.सी में यहां के एक छात्र एवं दो छात्राएं अच्छे रैंक लाकर उतीर्ण हुए हैं। हमारा उद्देश्य है कि हम सुयोग्य मानव का निर्माण करें। जो आने वाले सभी चुनौतियों का सामना कर सके राष्ट्र को सुंदर ढंग से सजा सके , विकास को गढ़ सके। इसके लिए अभिभावकों का अपेक्षित सहयोग आवश्यक है। प्राचार्य के स्वागत संबोधन के बाद हरिहर पांडेय (विभागाध्यक्ष क्रीड़ा विभाग) की अगवानी में मुख्य अतिथि स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रधुन एवं झंडे की सलामी देने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसका सबसे आकर्षक भाग रहा बच्चों द्वारा यशस्वी भाव प्रदर्शित करना। सभी नृत्य गीत किसी न किसी राष्ट्रवादी थीम पर आधारित थे । सभी रोचकता से परिपूर्ण थे ध्वजारोहण कार्यक्रम की समाप्ति के बाद दो दिवसीय 46वाॅ चिन्मय क्रीड़ा उत्सव का शुभारंभ हुआ ।
पहले दिन कक्षा सातवीं से 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। पहले दिन सिनियर वर्ग मे जल सदन 197 , पृथ्वी 195, वायु 168 एवं अग्नि ने 145 अंक प्राप्त किया । वही जुनियर वर्ग कि प्रतियोगिता में जल सदन 303 अंको के प्रथम स्थान पर रहा। अग्नि 269 , पृथ्वी 268 एवं वायु 254 अंक प्राप्त किया। कक्षा 5वी एवं 6वी के बालक वर्ग में अग्नि सदन के शिवांश , अभिराज सिंह , तापेश कुमार एवं स्मित लकड़ा ने 4ग100 मी0 में स्वर्ण पदक जीता। वही बालिका में आरोही जयसवाल , अहाना राज , अंकिता रितुराज एवं अंशिका श्री ने स्वर्ण पदक जीता ।
अभिभावको एवं शिक्षकांे के लिए 100 मिटर रेस, फास्ट वाक , बेलेंसिग वाॅक एवं टग आॅफ वार (रस्सी खिच प्रतियोगिता) का आयोजन प्रतियोगिता का आकर्षण केंद्र रहा। जिसमें अभिभावकांे एवं शिक्षकों ने पूरे जोश एवं हर्षाेल्लास के साथ भाग लिया ।

परम पूज्य स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती ,महेश त्रिपाठी (सचिव), आर. एन मल्लिक (कोषाध्यक्ष) एवं प्राचार्य सूरज शर्मा ने सभी विजेताओ एवं प्रतिभागियो को ढेरो शुभकामनाए देते हुए कहा कि खेल हमारे जीवन में ऊर्जा के साथ-साथ अनुशासन की भी शिक्षा देता है। यह हमे खेल भावना एवं मेत्रीपुर्ण व्यवहार के साथ जीना सिखाता है । विजेताओ में हर्ष राज, क्रिस सोरेन, परिधि कुमारी पांडे, अंकिता कुमारी, अन्नया हलदर, निशा ,रुबीचा सिंह, आरोही कुमारी ,आयुष राज ,श्याम महतो, सृष्टि, सौम्या, शिवानी कुमारी, रोशनी सिंह ,ऋषभ नारायण, अक्षय

Related posts

6 जनवरी को पतरातू, रामगढ़ में केंद्रीय समिति का बैठक सह शपथ ग्रहण

admin

जेसीआई उड़ान का राष्ट्रीय प्रशिक्षण जैस्मीन कार्यक्रम 2 से 4 जून तक

admin

सरकारी स्कूलों में शत प्रतिशत नामांकन और ड्राप आउट बच्चों को वापस लाने के लिए बैक टू स्कूल कार्यक्रम का आयोजन

admin

Leave a Comment