कसमार झारखण्ड बोकारो बोकारो

बोकारो : चिन्मय विद्यालय में चिन्मय एलुमिनी संगठन के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन

विज्ञापन

बोकारो (ख़बर आजतक): चिन्मय विद्यालय बोकारो में चिन्मय एलुमिनी संगठन के द्वारा इंडियन रेड क्राॅस समिति के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में 66 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। रक्तदान शिविर में चिन्मय मिशन बोकारो की आचार्या स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती, विद्यालय के अध्यक्ष बिश्वरूप मुखोपाध्याय , सचिव महेश त्रिपाठी प्राचार्य सूरज शर्मा उप प्राचार्य नरमेंन्द्र कुमार एवं एलुमिनी संगठन के अध्यक्ष रंजीत , सचिव शशिकांत सहित सभी लोगों ने रक्तदान कर बहुत ही मानवीय काम किया। इस अवसर पर चिन्मय विद्यालय के शिक्षकों , अभिभावकगण एवं एलुमिनी संगठन के सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। रक्तदान के माध्यम से समाज में लोगों को रक्तदान के प्रति फेली भ्रांतियांे को दूर करना एवं उनमें मानवता के प्रति जागरूकता लाना यह भी शिविर का एक उद्देश्य था । सर्वप्रथम आचार्या स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती एवं विद्यालय के प्राचार्य सूरज शर्मा ने रक्तदान कर सभी रक्त वीरों का मनोबल बढ़ाया एवं रक्तदान करने आए सभी रक्त वीरों को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर संजीव मिश्रा , सेवल गुप्ता, मनीष त्रिपाठी ,सोनाली गुप्ता, चंदन भाटिया, अंशु ,प्रवीण सिंह ,डॉ0 पल्लव , अजय , रजनीश चैधरी , रणविजय ओझा ,रणधीर नारायण , प्रवीण कुमार सिंहा, श्रेया गुप्ता , मनीषा श्रीवास्तव , नेहा सिंह , प्रतिभा , आभा सिंह , दिनेश कुमार सहित अन्य व्यक्ति वीरों ने रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाया और अन्य सभी समाज के लोगों से यह आग्रह किया कि रक्तदान में बढ-चढ कर हिस्सा लें और एक सुमंगल कार्य का भागीदारी बने । रक्तदान करने से शरीर तो स्वस्थ रहता ही है साथ ही एक मानवीय कार्य करने का आनंद भी मिलता है । आज के समय में विभिन्न अस्पतालों में मरीजो के लिए यह रक्तदान एक संजीवनी का कार्य करती है। इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने मे इंडियन रेड क्राॅस सोसाइटी के डाॅ0 यु मोहन्ती एवं उन की टिम के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षको एवं एलुमिनी के सदस्यो ने भरपुर सहयोग किया।

Related posts

आईएचएम राँची में शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के छात्रों हेतु स्वागत समारोह का आयोजन

admin

एमआर अभियान सहित स्वास्थ्य विभाग की अन्य योजनाओं के प्रगति की हुई समीक्षा

admin

चिन्मय विद्यालय के छात्रों का चार्टड एकाउंट में ऐतिहासिक सफलता

admin

Leave a Comment