झारखण्ड राँची शिक्षा

डोरंडा कॉलेज के विभिन्न मामलों को लेकर एन.एस.यू.आई ने आरयू कुलपति का किया घेराव, सौंपा ज्ञापन

नितीश_मिश्र

राँची(खबर_आजतक): काँग्रेस छात्र संगठन झारखंड एन.एस.यू.आई नेत्री आरूषी वंदना सिंह के नेतृत्व में डोरंडा कॉलेज के विभिन्न मामलों को लेकर आरयू के कुलपति का घेराव किया एवं ज्ञापन सौंपा। विविद हो कि आरयू के अंतर्गत डोरण्डा कॉलेज में अनोकों मुद्दे हैं जो छात्रहित में पूरे नही हो रहे हैं। इस दौरान विभिन्न मामलों को लेकर मंगलवार को विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय का घेराव किया।

मुद्दे निम्नलिखित है:-

  1. कॉलेज में अविलंब कैंटीन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
  2. कॉलेज के नए बिल्डिंग में सीसीटीवी कैमरा उपलब्ध कराया जाए।
  3. कॉलेज के पुस्तकालय में बुक्स एव कॉमन रूम की वयवस्था की जाए।
  4. MCA विभाग में टीचर की नियुक्ति की जाए।
  5. BBA, BCA, IT, MBA एवं MCA के विद्यार्थियों के लिए प्लेसमेंट की सुविधा की जाए।
  6. सेशन 2020- 23 UG सेमेस्टर 4 की रिजल्ट घोषित की जाए।
  7. कॉलेज में खेल सामग्री की सुविधा एव खेल के लिए प्रॉपर जगह आवंटित की जाए।
  8. कॉलेज में योगा टीचर की नियुक्ति की जाए।
  9. कॉलेज में वाई फाई की सुविधाएँ सुचारु रुप से उपलब्ध कराई जाए।
  10. कंप्यूटर लैब में सुचारु रुप से कंप्यूटर सिस्टम की वयवस्था की जाए।

इन सभी माँगो को सुनने के बाद कुलपति ने आश्वासन दिया कि सभी माँगो पर जल्द विचार कर छात्रहित में निर्णय लिया जाएगा।

राँची जिला महासचिव एव डोरंडा कॉलेज प्रभारी अब्दुल राबनावाज ने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर सभी माँगे पूरी नही हुई तो एन.एस.यू.आई चरणबद्घ आंदोलन करेगी। कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी गेट पे तालाबंदी करेगी।

इस अवसर पर एन.एस.यू.आई राँची लोकसभा के संयोजक इंदरजीत सिंह, आरुषि वंदना, अब्दुल राबनावाज, बिश्वजीत सिंह, आदित्य कुमार, रिंकी, पूजा, स्नेहा, आकाश, प्रणव, सिमरन मौजूद थी।

Related posts

गोमिया : सीएमडी पी एम प्रसाद को कोल इंडिया चेयरमैन बनाए जाने पर यूनियन के महामंत्री फौजी ने दी बधाई…

admin

डीपीएस बोकारो के तीन शिक्षकों को राज्यपाल के हाथों मिला ‘गार्गी मंजू शिक्षक सम्मान’

admin

बीआईटी आर्कोत्सव के दूसरे दिन फैकल्टी व एलुमनाई छात्रों के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन

admin

Leave a Comment