झारखण्ड बोकारो

कुछ इस तरह से एनएससी वेलफेयर आर्गेनाइजेशन ने किया बुजुर्गो को सम्मानित… बुजुर्गो ने कहा ऐसा सम्मान कभी नहीं मिला

बोकारो (ख़बर आजतक): बुधवार को एनएससी वेलफेयर आर्गेनाइजेशन द्वारा संचालित “एनएससी सुकून बुजुर्ग मनोरंजन केंद्र” में बयो वृद्ध नागरिकों को सम्मान देने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया . बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर संस्था ने वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में दोपहर 2:00 बजे से लेकर 4:00 बजे के बीच में कार्यक्रम का आयोजन किया. संस्था का मुख्य उद्देश्य तमाम बुजुर्गों को सम्मान देकर परिवार में बुजुर्गों की अहमियत को समाज के सामने रखना था l इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों को पैर धोकर उन पर पुष्प वर्षा कर उनकी आरती उतार कर अपना आभार व्यक्त किया गया सभी बुजुर्ग भाव विभोर हो कर आशीर्वाद दे रहे थे और उनके आँखों से अश्रु धारा बह रही थी l

इस अवसर पर कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ जिसमें गीत, भाषण, चुटकुले, कहानी आदि के माध्यम से लोगों ने अपने भाव व्यक्त किया l इस अवसर पर संस्था के निर्देशिका नूतन श्रीवास्तव ने बताया कि अगर हम अपना प्यार इस पीढ़ी के साथ प्रदर्शित करते हैं तो समाज में प्यार के दिखावे की कोई जरूरत ही नहीं रह जाती .प्यार की शुरुआत एक स्वस्थ परंपरा के साथ होगी जहां पर बड़ों के सम्मान में प्यार दिखेगा छोटे के स्नेह में प्यार दिखेगा और हम उम्र से स्नेहिल संबंध विकसित हो सकेगा l इस अवसर पर अनंत सर ने कहा कि बुजुर्गों के लिए प्यार दिखा कर हम समाज में आदर्श प्यार की शुरुआत करना चाहते हैं इस कार्यक्रम में श्री अरुण जी ने अपने गीत प्रस्तुत किया राज श्रीवास्तव ने अपने गायन से सब का मन मोह लिया इस अवसर पर अरुणजी रिलायंस, अनिल सिंह अध्यक्ष बोकारो विकास फोरम , श्रीभगवान, श्याम जैन, ए के सिन्हा, कैलाश जैसवाल,अपराजिता संजू, सोनिया, पूजा, विद्या सहित अनेक लोग उपस्थित रहे और सब होने कार्यक्रम की जमकर सराहना की l संचालक श्री पी. एन. लाल ने सबका धन्यावाद ज्ञापन किया l

Related posts

बोकारो : एयर कंडीशन कमरों में बैठकर नहीं बल्कि गांव पहुंच लोगों के बीच काम कर रही है हमारी सरकार : मुख्य्मंत्री

admin

कमलेश सिंह की ऐतिहासिक उपलब्धि, एक दर्जन गाँव के किसानों को सिंचाई की मिलेगी सुविधा

admin

बोकारो जिला बास्केटबॉल संघ की टीम जमशेदपुर रवाना

admin

Leave a Comment