झारखण्ड राँची राजनीति

विकास की राशि सरेंडर कर देने की परंपरा गरीबों के साथ धोखा व अन्याय : विजय शंकर नायक

डिजिटल डेस्क

राँची (ख़बर आजतक) : बजट राशि का खर्च ना करके झारखंडी समाज के विकास की करोड़ो, अरबो की राशि का सरेंडर कर देने की परम्परा गरीब झारखंडी समाज के साथ धोखा व अन्याय है। संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह झारखंड, छत्तीसगढ़ प्रभारी विजय शंकर नायक ने आज झारखंड सरकार के जनवरी तक मात्र 54 फीसदी राशि ही खर्च होने एवं 16,500 करोड़ रुपए संरेंडर होने की संभावना पर आज अपनी प्रतिक्रिया में उक्त बातें कही।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए कुल राशि 116418.00 करोड़ रुपए का बजटीय प्रावधान किया गया था और इसमें से विकास योजनाओं पर 70973.00 करोड़ रुपए खर्च करने की योजना बनाई गई थी सरकार जनवरी तक विकास योजनाओं पर सिर्फ 44546.65 करोड़ रूपया ही खर्च पाई है जो झारखंड के सदियों से शोषित पीड़ित अधिकार से वंचित गरीब, दलित, आदिवासी, मूलवासी समाज के साथ साथ सरासर धोखा एंव अन्याय है।

नायक ने आगे कहा कि सभी सरकारों ने चाहे बीजेपी-आजसूपा झामुमो – कांग्रेस -राजद की सरकार रही हो सभी ने विकास का सपना दिखाकर विकास ना करके सभी सरकारों ने करोड़-अरबो रुपया सरेंडर करने की परम्परा बना दिया जो आज तक चल रहा है ।जो झारखंड जैसे गरीब राज्य के लिए शुभ संकेत नहीं है जिस झारखंड राज्य में हमारी छोटी-छोटी माता बहने बुजुर्ग महिलाओं को प्रोटीन के अभाव में एनीमिया खुन की कमी जैसे रोग से 70 % ग्रसित हैं, जहां आदिवासी- मूलवासी समाज का पलायन जोरों पर है

Related posts

सराहनीय है मानव सेवा में रोटेरियन का कार्य : रमन झा

admin

जेएलकेएम के महाअधिवेशन में दिखी एकता की झलक, पार्टी विस्तार का लिया संकल्प

admin

चोरी और सीनाजोरी दोनों कर रहा झामुमो: रामकुमार पाहन

admin

Leave a Comment